scriptसरकार ने PWD के तीन अफसरों को जबरन घर बैठाया, खराब परफॉर्मेंस रिकॉर्ड को बताया वजह | CG Govt gives forced retirement to 3 PWD officers over non performance | Patrika News
रायपुर

सरकार ने PWD के तीन अफसरों को जबरन घर बैठाया, खराब परफॉर्मेंस रिकॉर्ड को बताया वजह

राज्य सरकार का नॉन परफार्मेंस अभियान के तहत शासन ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के तीन एक्जीक्यूटिव इंजीनियर (ईई) को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी।

रायपुरNov 04, 2017 / 11:55 am

Ashish Gupta

Chhattisgarh Government

सरकार ने PWD के तीन अफसरों को जबरन घर बैठाया, खराब परफॉर्मेंस रिकॉर्ड को बताया वजह

रायपुर . राज्य सरकार का नॉन परफार्मेंस अभियान के तहत शुक्रवार को शासन ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के तीन एक्जीक्यूटिव इंजीनियर (ईई) विल्सन कुजूर, पीके बनर्जी और वीके सिंह वेदिया को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी। ये तीनों अफसर 20 साल की सेवा पूरी कर चुके थे। पिछले कुछ सालों से उनका परफार्मेंस भी ठीक नहीं बताया गया है। साथ ही उन पर सेवा के दौरान कई आरोप लगे थे।
यह भी पढ़ें
विश्व खाद्य प्रसंस्करण मेले में शामिल हुए CM, निवेशकों को छत्तीसगढ़ आने का दिया न्यौता

शासन ने हाल ही में रिटायरमेंट को लेकर नए नियम बनाए हैं, जिसमें शासकीय अधिकारियों के लिए 20 साल की सेवा अवधि या परफारर्मेंस रिकार्ड को देखकर जबरदस्ती सेवानिवृत्ति का प्रावधान किया गया है। ईई विसलन पत्थलगांव डिवीजन में पदस्थ थे। ईई पीके बनर्जी बिलासपुर में और मुंगेली में वीके सिंह सेवारत थे।
यह भी पढ़ें
CBSE 10th Board: सवाल पूरा नहीं आता तो नो टेंशन, हर स्टेप पर ऐसे अंक लेकर आप भी हो सकते हैें आसानी से पास

क्या है ये रिटायरमेंट के नए नियम
सरकार ने केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य सेवा के अधिकारियों-कर्मचारियों की सेवा समीक्षा करने का फैसला किया है। खराब प्रदर्शन वालों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाएगी। राज्य सरकार के फैसले के मुताबिक 20 वर्ष की सेवा अथवा 50 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके ऐसे अफसर-कर्मचारी जिनकी ईमानदारी संदिग्ध है, उनके सेवाकाल की समीक्षा की जाएगी। अगर शारीरिक क्षमता में कमी और अभिलेखों का मूल्यांकन अच्छा से कम आता है तो उनको सेवानिवृत्त कर दिया जाएगा। इसके लिए छानबीन समिति बनेगी।
यह भी पढ़ें
NSSO की रिपोर्ट: महाराष्ट्र का धारावी नहीं, यहां है देश की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी

विभागाध्यक्षों के मामले में मुख्य सचिव अथवा उनके नामित अपर मुख्य सचिव होंगे। अराजपत्रित अधिकारियों के लिए विभागाध्यक्ष समिति के मुखिया होंगे और संभाग स्तर पर संभाग आयुक्त और जिला स्तर पर कलक्टर की अध्यक्षता में यह समितियां काम करेंगी।

Hindi News / Raipur / सरकार ने PWD के तीन अफसरों को जबरन घर बैठाया, खराब परफॉर्मेंस रिकॉर्ड को बताया वजह

ट्रेंडिंग वीडियो