scriptमहतारी वंदन से जुड़ी महिलाओं को सरकार देगी 25 हजार रुपए, नई योजना लॉन्च, जानिए कैसे उठाए लाभ | CG Government will give 25 thousand rupees to women, new scheme launched | Patrika News
रायपुर

महतारी वंदन से जुड़ी महिलाओं को सरकार देगी 25 हजार रुपए, नई योजना लॉन्च, जानिए कैसे उठाए लाभ

Mahtari Vandan Yojana: साय सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक और नई योजना लॉन्च की है। इसके तहत पात्र महिलाओं को सरकार 25 हजार रुपए देगी। कैसे उठाए लाभ, चलिए बातते हैं..

रायपुरDec 02, 2024 / 02:59 pm

चंदू निर्मलकर

Mahtari Vandan Yojana
Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं के लिए एक और अच्छी खबर है। सरकार ने महिलाओं से जुड़ी एक और नई योजना को लॉन्च कर दिया है। जिसके तहत सरकार उन्हें 25 हजार रुपए देगी। इससे म​हिलाओं के लिए स्वरोजगार के रास्ता भी खुलेंगे।

Mahtari Vandan Yojana: वित्त मंत्री ने लॉन्च की नई योजना

साय सरकार ने महिलाओं को स्वरोजगार के लिए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने महतारी शक्ति ऋण योजना की शुरूआत की है। मंत्री ने अपने निवास कार्यालय में योजना की लांचिंग की। इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा, यह योजना माताओं और बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। इस अवसर पर राज्य ग्रामीण बैंक के चेयरमैन विनोद अरोरा भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें

Mahtari Vandan Yojana: महतारियों को तगड़ा झटका! 5 हजार महिलाओं के खाते में नहीं आई राशि, जानिए ये बड़ी वजह

जानिए कैसे उठाए लाभ

राज्य ग्रामीण बैंक के चेयरमैन अरोरा ने बताया कि महतारी वंदन योजना के तहत, जिन बहनों का खाता ग्रामीण बैंक में है और जिनमें महतारी वंदन योजना की राशि जमा होती है, उन्हें स्वरोजगार के लिए 25 हजार रुपए तक का ऋण बिना किसी औपचारिकता के उपलब्ध कराया जाएगा।
mahtari vandan yojana Update

महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर

Mahtari Vandan Yojana: राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा शुरू की गई महतारी शक्ति ऋण योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनके आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। यह योजना महिलाओं को न केवल वित्तीय मदद प्रदान करेगी, बल्कि उन्हें स्वरोजगार के माध्यम से अपने परिवार और समाज के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करने में भी सहायक होगी।

सरकार हर महीने दे रही 1000 रुपए

साय सरकार अपने घोषणा पत्र के अनुसार विवाहित महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत हर महीने 1000 रुपए उनके खाते में जमा कर रही है। बीजेपी सरकार ने इसे मोदी की गारंटी बताया है। वहीं सरकार के सत्ता में के तीन महीने भीतर ही महिलाओं को राशि ट्रांसफर किया जा रहा है। बता दें कि इस योजना के तहत प्रदेश के 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन का लाभ मिल रहा है।

Hindi News / Raipur / महतारी वंदन से जुड़ी महिलाओं को सरकार देगी 25 हजार रुपए, नई योजना लॉन्च, जानिए कैसे उठाए लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो