scriptछत्तीसगढ़ में चाय बेचने वाला बना नटवरलाल, 400 लोगों से की 100 करोड़ की ठगी, प्रेमिका के नाम पर ली संपत्ति | CG Fraud News: Tea seller commits fraud of Rs 100 crore, arrested | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ में चाय बेचने वाला बना नटवरलाल, 400 लोगों से की 100 करोड़ की ठगी, प्रेमिका के नाम पर ली संपत्ति

Big Fraud in Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी पुलिस ने एक ऐसे चाय वाले को पकड़ा है, जो चाय बेचते बेचते महाठग बन गया और लोगों से करोड़ों की ठगी की घटना को भी अंजाम दे डाला…

रायपुरOct 19, 2024 / 10:24 am

Khyati Parihar

Big Fraud in Raipur
CG Fraud News: शेयर ट्रेडिंग से भारी मुनाफा देकर मंदिरहसौद, आरंग, अभनपुर इलाके के 400 लोगों से 100 करोड़ की ठगी करने वाले भुनेश्वर साहू और उसके साथी को पुलिस ने धमतरी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी काफी शातिर है। मंदिरहसौद थाने में अपराध दर्ज होने से कुछ दिन पहले वह अपने घर में किसी को बताए बिना कहीं चला गया। मोबाइल को अपने जीजा के पास छोड़ दिया। दिन और रात में वह नहीं दिखा, तो परिजनों ने अगले दिन 3 अगस्त को आरंग थाने में उसके गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
दूसरी ओर मंदिरहसौद थाने में कुबेर वर्मा ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने की शिकायत की। पुलिस ने भुनेश्वर और उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था। पुलिस उसकी तलाश में उसके घर जाती थी, तो उसके रिश्तेदार गुमशुदगी की जानकारी देते थे। इसके बाद मंदिरहसौद पुलिस ने शुक्रवार को धमतरी से भुनेश्वर और उसके साथी मनोहर साहू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी भुनेश्वर आरंग में चाय बेचता था। इस बीच उसने चिटफंड कंपनी में काम किया। उससे रकम कमाया। इसके बाद शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लोगों को झांसा देना शुरू कर दिया।
CG Fraud News
यह भी पढ़ें

वोटिंग से पहले रायपुर में पकड़ाया 8 करोड़ का सोना, 3 आरोपी गिरफ्तार, जेवरात से भर गई थानेदार की मेज

Big Fraud In Raipur: प्रेमिका के नाम पर संपत्ति

भुनेश्वर और उसके साथियों ने साजिश के तहत गांव के युवाओं को शेयर मार्केट में निवेश करने पर दोगुना राशि दिलाने का झांसा देते थे। आरोपियों के खिलाफ 210 पीड़ितों ने तो लिखित में मंदिरहसौद थाने में शिकायत की है। इतने ही संख्या में ऐसे पीड़ित हैं, जिन्होंने शिकायत नहीं की है। केवल जानकारी दी है। ठगी के (Big Fraud In Raipur) पैसों से भुनेश्वर ने अपनी प्रेमिका के नाम पर संपत्ति खरीदी है। आलीशान मकान, जमीन और कार खरीदी है।

CG Fraud News: संपत्ति कुर्क कराएगी पुलिस

ठगी के पैसों से खरीदी गई भुनेश्वर की संपत्ति का पुलिस पता लगा रही है। इस संपत्ति को पुलिस कुर्क कराएगी। दोनों के बैंक खातों को होल्ड कराया गया है। इसके अलावा करोड़ों रुपए के हिसाब-किताब का भी पता चला है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में पुलिस भुनेश्वर और मनोहर से पहले शत्रुघन वर्मा को गिरफ्तार कर चुकी है। मामले में फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ में चाय बेचने वाला बना नटवरलाल, 400 लोगों से की 100 करोड़ की ठगी, प्रेमिका के नाम पर ली संपत्ति

ट्रेंडिंग वीडियो