CG Fraud: मोबाइल चुराने वाले हो गए हैं शातिर
यह अधिकांश उन मोबाइलों में कर रहे हैं, जिसमें पासवर्ड नहीं रहता है या फिर कमजोर और परपंरागत तरीके से पासवर्ड बनाए गए होते हैं। इसे मोबाइल चुराने वाले आसानी से खोल लेते हैं।
CG Fraud गोलबाजार इलाके में एक व्यक्ति के साथ ऐसा ही हुआ है। मोबाइल चुराने वाले ने ई-वॉलेट बनाकर उनके बैंक खाता नंबर पता किया और उनके खाते से 1 लाख रुपए से अधिक पार कर दिया।
ईमेल आईडी का इस्तेमाल करके बनाया जा रहा ई-पे वॉलेट
CG Fraud: कचना में रहने वाले लक्ष्मीनारायण पटेल 7 सितंबर को सब्जी खरीदने शास्त्री बाजार पहुंचे थे। इस दौरान किसी ने उनका मोबाइल चुरा लिया। इसके बाद चोर ने उनके मोबाइल नंबर और उसी में दर्ज ईमेल आईडी का इस्तेमाल करके ई-पे वॉलेट बना लिया। इससे उनके बैंक खाते का भी पता चल गया। इसके बाद उनके एसबीआई बैंक से पहले 70 रुपए निकाला। इसके बाद अगले दिन अर्थात 8 सितंबर 2024 को 1 लाख अपने दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया। आरोपी ने ऐसे किया ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल
इसकी जानकारी होने पर लक्ष्मीनारायण ने गोलबाजार थाने में शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है, लेकिन चोर का अब तक पता नहीं पाया है। बताया जाता है कि पीड़ित ने अपने मोबाइल में पासवर्ड नहीं डाला था और न ही किसी तरह का
ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल करते थे।
गुम मोबाइल का भी हो सकता है दुरुपयोग
चोरी हुए मोबाइल के अलावा गुम हुए मोबाइल का भी कोई दुरुपयोग कर सकता है। इसलिए मोबाइल गुम होने या चोरी होने के तत्काल बाद ऑनलाइन पोर्टल
www.ceir.gov.in में करना चाहिए। CG Fraud इसके अलावा संबंधित इलाके के थाने में तत्काल शिकायत दर्ज कराएं। उल्लेखनीय है कि शहर के भीड़भाड़, मार्केट, शराब दुकानों में मोबाइल चोरी ज्यादा हो रही है। इसके अलावा दोपहिया सवार बदमाश मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं।
स्ट्रांग पासवर्ड रखें, तत्काल सूचना दें
स्मार्टफोन में पासवर्ड स्ट्रांग होना चाहिए। ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम में भी सिक्युरिटी या ओटीपी प्रक्रिया एक्टीव होनी चाहिए। मोबाइल फोन में फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सऐप आदि सोशल मीडिया को लॉग इन मोड में नहीं रखना चाहिए। -फोन गुम या चोरी होने पर तत्काल
www. ceir.gov.in में जानकारी दर्ज कराना चाहिए।