scriptCG Film: छत्तीसगढ़ी फिल्म ने जीते रिकॉर्ड 15 राष्ट्रीय – अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, अब हो रही रिलीज | CG Film: chhattisgarhi film Received 15 national and international awards | Patrika News
रायपुर

CG Film: छत्तीसगढ़ी फिल्म ने जीते रिकॉर्ड 15 राष्ट्रीय – अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, अब हो रही रिलीज

CG Film: अपकमिंग रिलीज होने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म जो डब्बे में चली गई थी, उस फिल्म की कहानी ने 15 अवॉर्ड अपने नाम कर सभी को चौंका दिया। क्या खास बात है चलिए आपको बताते हैं…

रायपुरOct 16, 2024 / 04:02 pm

चंदू निर्मलकर

CG Film, Baliful cg movie
CG Film: ताबीर हुसैन. फिल्मी दुनिया में कई बार ऐसी उठा-पटक चलती है कि कहानी भी फिल्मी लगने लगती है। ऐसा ही हुआ है ‘बालीफूल वेलकम टू बस्तर’ के साथ। (CG Film) यह फिल्म साल 2021 में बन रही थी, निर्देशक के ढुलमुल रवैये के चलते फिल्म बंद करनी पड़ी। तब सभी को लगा कि फिल्म डब्बे में गई। डॉ. पुनीत सोनकर ने फिल्म में तकनीकी काम किया था। उन्हें भी पैसे नहीं मिले थे।

CG Film: अब तक 15 राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड

CG Film: सोनकर ने बताया, मैंने प्रोड्यूसर अजय अग्रवाल से कहा कि ठीक है आप मुझे पैसे मत दीजिए लेकिन इस फिल्म का बाकी काम और निर्देशन में नाम मुझे दे दीजिए क्योंकि स्टोरी अच्छी है। प्रोड्यूसर की सहमति के बाद सोनकर ने 12 दिन की शूटिंग और की। खास बात यह कि इस फिल्म को अब तक 15 राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड मिल चुके हैं।
यह भी पढ़ें

CG Film: हिंदी फिल्मों को पीछे छोड़ रहीं छत्तीसगढ़ी फिल्में, बैक टू बैक दो फिल्में हुई ब्लॉकबस्टर

क्या है फिल्म में?

सोनकर ने बताया, 2 घंटा 11 मिनट डायरेक्शन की फिल्म में बस्तर और शासन- प्रशासन एवं नक्सलियों के बीच के अंतद्वंद्व को दिखाया है। ( Chhattisgarhi Film ) बस्तर की घोटुल परंपरा में पनपने वाले प्यार से शुरु होकर नक्सलिज्म और राजनीतिकरण की खात्मा की कहानी है।

Chhattisgarhi Film: अब तक ये अवॉर्ड मिले

अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट रीजनल फिल्म का अवॉर्ड मिल गया। ( Chhattisgarhi Film ) इससे हमारा हौसला बढ़ गया और हमने अलग-अलग फिल्म महोत्सव में का सोचा। कंचनजंगा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल सिलीगुड़ी में बेस्ट एक्सपेरिमेंट फिल्म अवॉर्ड, लोक सिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल नई दिल्ली में बेस्ट फीचर फिल्म, सुनियत इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल मुंबई में बेस्ट डायरेक्टर और एवरेस्ट इंटरनेशनल फेस्टिवल सिलीगुड़ी में बेस्ट रीजनल फिल्म का अवॉर्ड मिल चुका है।

लिस्ट में ये भी शामिल

इसके अलावा ससकारा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट इमर्जिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड, कासिफ चबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म (रीजनल), प्राइम इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट रीजनल फिल्म अवॉर्ड, शून्यतम इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डायरेक्टर, कर्नावती इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट रीजनल फिल्म, कॉटन सिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट सोशल फिल्म। के. आसिफ फिल्म फेस्टिवल और कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट में भी अवॉर्ड मिला।

Hindi News / Raipur / CG Film: छत्तीसगढ़ी फिल्म ने जीते रिकॉर्ड 15 राष्ट्रीय – अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, अब हो रही रिलीज

ट्रेंडिंग वीडियो