scriptCG Elephant: हाथियों के आतंक को रोकने की नई योजना… अब रेडियो कॉलर-एआई तकनीक होगी निगरानी | CG Elephant: New plan to stop elephant terror... Now radio | Patrika News
रायपुर

CG Elephant: हाथियों के आतंक को रोकने की नई योजना… अब रेडियो कॉलर-एआई तकनीक होगी निगरानी

CG Elephant: रायपुर जिले में हाथी-मानव संघर्ष को कम करने के लिए वन विभाग ने एक नई योजना शुरू की है। नवा रायपुर के नंदनवन जंगल सफारी में प्रदेश का पहला एलीफेंट रेडियो कॉलर सेंटर स्थापित किया जा रहा है।

रायपुरSep 23, 2024 / 08:44 am

Shradha Jaiswal

CG Elephant: दिनेश यदु. छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में हाथी-मानव संघर्ष को कम करने के लिए वन विभाग ने एक नई योजना शुरू की है। राज्य में बढ़ते हाथी-मानव द्वंद्व को नियंत्रित करने और हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखने के उद्देश्य से नवा रायपुर के नंदनवन जंगल सफारी में प्रदेश का पहला एलीफेंट रेडियो कॉलर सेंटर स्थापित किया जा रहा है। इस सेंटर से रेडियो कॉलर और एआई तकनीक का उपयोग करके हाथियों की निगरानी की जाएगी, ताकि उनकी गतिविधियों को ट्रैक किया जा सके और मानव आबादी पर उनके हमलों को रोका जा सके।
यह भी पढ़ें

CG elephants: 8 हाथियों ने पहले ढहा दिया घर, फिर जान बचाकर भाग रहे 2 भाइयों को कुचलकर मार डाला

CG Elephant: 15 नर हाथियों को पहनाएंगे रेडियो कॉलर

वन विभाग द्वारा कर्नाटक से रेडियो कॉलर लाए गए हैं, जिसकी एक पट्टी लगाने में लगभग 2 से 3 लाख रुपए का खर्च आता है। इस योजना के तहत राज्य के 15 नर हाथियों को रेडियो कॉलर(Radio Coller)पहनाया जाएगा। अक्टूबर से शुरू होने वाले इस अभियान के लिए वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ. पवन चंदन व डॉ. राकेश वर्मा के साथ विशेषज्ञों की एक टीम बुलाई जाएगी। 2018 में पहले भी 6 हाथियों(CG Elephant) को रेडियो कॉलर लगाया गया था, लेकिन उनमें से 5 के कॉलर टूट गए थे और शेष कॉलर सही तरीके से लोकेशन नहीं बता पाए थे। अब इस योजना को बेहतर तरीके से लागू करने की कोशिश की जा रही है।
elephant

राज्य में 20 दलों में 375 हाथी

वर्तमान में छत्तीसगढ़ में लगभग 375 हाथी हैं, जो 20 अलग-अलग दलों में बंटे हुए हैं। ये हाथी अक्सर ओडिशा और झारखंड से आकर प्रदेश के 12 से अधिक जिलों में घुस जाते हैं, जिनमें सरगुजा, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद और बालोद जिले प्रमुख हैं। हाथियों द्वारा फसलों, घरों और मानव जीवन को नुकसान पहुंचाने के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है।
यह भी पढ़ें

CG Elephant Terror: 2 हाथियों के बीच चल रही थी भयंकर लड़ाई, दोनों बिजली पोल से टकराए… एक के सिर पर गिरा तार, करंट से मौत

एक रेडियो कॉलर वजन 15 किलो का

रेडियो कॉलर का वजन 15 किलो होता है और कई बार हाथी इन्हें पेड़ों से रगड़कर गिरा देते हैं। लाइफ तीन से चार साल की होती है, इसके बाद इन्हें बदलना पड़ता है। इस समस्या को हल करने के लिए वन विभाग अब नई तकनीकों का उपयोग करने पर जोर दे रहा है।
elephant

स्थानीय लोगों जागरूक करने विशेश अभियान

तकनीकी उपायों के अलावा वन विभाग ने स्थानीय लोगों को हाथियों के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। 39 हाथी मित्र दल के 384 सदस्य वर्तमान में हाथियों की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं और ग्रामीणों को समय-समय पर हाथियों के मूवमेंट की जानकारी देकर सुरक्षित रखने का प्रयास कर रहे हैं।
वाइल्ड लाइफ के पीसीसीएफ सुधीर अग्रवाल जंगल सफारी से हम हाथियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहे हैं और रेडियो कॉलर तथा एआई तकनीक का उपयोग करके उनकी निगरानी को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। इससे हाथी-मानव संघर्ष की घटनाओं को कम करने में मदद मिलेगी।

Hindi News / Raipur / CG Elephant: हाथियों के आतंक को रोकने की नई योजना… अब रेडियो कॉलर-एआई तकनीक होगी निगरानी

ट्रेंडिंग वीडियो