scriptLok Sabha Election 2024: महादेव सट्टा के बाद अब लोकसभा चुनाव पर भी लग रहे दाव, जांच में जुटी ED और EOW | CG Election 2024: After the satta app, now bets are being placed on the Lok Sabha elections as well, ED and EOW engaged in investigation | Patrika News
रायपुर

Lok Sabha Election 2024: महादेव सट्टा के बाद अब लोकसभा चुनाव पर भी लग रहे दाव, जांच में जुटी ED और EOW

CG Crime News: टेलीग्राम, वाट्सऐप, इंस्टाग्राम आदि के जरिए आईडी बेच रहे हैं। अपने एजेंटों के माध्यम से पैनल बांट रहे हैं।

रायपुरMay 02, 2024 / 12:13 pm

Shrishti Singh

Mahadev App, Lok Sabha Election 2024

Raipur Crime News: क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, ताश, केसिनो सहित कई खेलों में जमकर ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले महादेव सट्टा ऐप, रेड्डी अन्ना, स्कूलएक्स ऐप वाले अब लोकसभा चुनाव में भी सट्टा लगवा रहे हैं। इसमें अलग-अलग पार्टियों के अलावा गठबंधन के साथ सीटें जीतने को लेकर सट्टेबाजी चल रही है। इसके लिए भी आईडी बेचा जा रहा है। आईडी खरीदने वालों के पास अलग पार्टिंयों और उनके गठबंधन से जुड़ी जानकारी देते हैं। पार्टी के अलावा अलग-अलग राज्यों की चर्चित लोकसभा सीट पर भी सट्टा लगवा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि महादेव सट्टा ऐप के मामलों को लेकर ईडी और छत्तीसगढ़ एसीबी-ईओडब्ल्यू पूरे घोटाले की अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें

सीएम साय बोले – कांग्रेस के युवराज पिकनिक में मस्त, मोदी रोज 18 घंटे काम में व्यस्त

मास्टरमाइंड नहीं पकड़े गए

महादेव सट्टा ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल, शुभम सोनी अब तक पकड़े नहीं गए हैं। इनके खिलाफ ईडी, एसीबी-ईओडब्ल्यू ने अपराध दर्ज कर रखा है। उल्लेखनीय है कि महादेव और अन्ना रेड्डी सट्टा ऐप के रायपुर, दुर्ग-भिलाई सहित कई शहरों में पैनल चलाया जा रहा है। आईपीएल क्रिकेट मैच शुरू होने के बाद सट्टा लगाने वालों की संख्या बढ़ गई है।

Lok Sabha Election 2024

बड़े सटोरिए का राजनीति कनेक्शन

कुछ दिन पहले रायपुर पुलिस ने गोवा में छापा मारकर महादेव सट्टा ऐप का पैनल चला रहे 8 सटोरिए को पकड़ा था। पैनल चलाने वाले मोहित, जय और करण को फरार हो गए थे। सूत्रों के मुताबिक तीनों तिल्दा के रहने वाले हैं। मोहित एक राजनीतिक दल के युवा विंग से जुड़ा है। पुलिस ने जैसे ही उसकी घेराबंदी की, उसी समय पुलिस के पास एक बड़े नेता का लगातार फोन आने लगा। इस बीच मोहित अपने साथियों के साथ फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने तीनों को आरोपी बनाया है। तीनों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें

सुबह-सुबह राधिका खेड़ा का ट्वीट, बोलीं – भूपेश बघेल का असली चेहरा सामने लाऊंगी

सोशल मीडिया पर चल रहा कारोबार

एएसपी संदीप मित्तल का कहना है कि ऑनलाइन सट्टा चलाने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। गोवा के मामले में फरार आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। उनके राजनीतिक संपर्क के बारे में जानकारी नहीं मिली है।
ऑनलाइन सट्टा चलवाने वाले महादेव ऐप, रेड्डी अन्न, स्कूलएक्स, बेटभाई, अरुण सक्ती आदि के संचालक सोशल मीडिया में अपना गोरखधंधा चला रहे हैं। टेलीग्राम, वाट्सऐप, इंस्टाग्राम आदि के जरिए आईडी बेच रहे हैं। अपने एजेंटों के माध्यम से पैनल बांट रहे हैं। आईपीएल क्रिकेट का सीजन होने के कारण अधिकांश सटोरिए इसी में लगे हैं।

Home / Raipur / Lok Sabha Election 2024: महादेव सट्टा के बाद अब लोकसभा चुनाव पर भी लग रहे दाव, जांच में जुटी ED और EOW

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो