रायपुर

कांकेर, दुर्ग के बाद 7 नवंबर को सूरजपुर आएंगे पीएम मोदी, चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

CG Election 2023 : अपनी पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार हो चुके हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे का दिन और समय तय हो गया है…

रायपुरNov 01, 2023 / 01:15 pm

चंदू निर्मलकर

CG hindi news : छत्तीसगढ़ में पहले चरण की वोटिंग में (CG Election 2023 ) अब महज 5 दिन शेष है। ऐसे में सियासी दल अपने-अपने पक्ष में माहौल बनाने चुनाव अभियान तेज कर दिए हैं। इससे पहले सभी प्रमुख दल प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार हो चुके हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे का दिन और समय तय हो गया है।
बता दें कि 2 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कांकेर में सभा होगी। यहां रोड शो भी करेंगे। इसके बाद यहां चुनाव प्रचार प्रसार थम जाएगा। इसके बाद पीएम मोदी 4 नवंबर को दुर्ग आएंगे। यहा भी पीएम मोदी चुनावी सभा का संबोधित करेंगे। दुर्ग जिले के सभी विधानसभा में कांग्रेस का कब्जा है। ऐसे में पीएम मोदी चुनावी सभा कर कांग्रेस के गढ़ को भेदने की कोशिश करेंगे।
वहीं दूसरे चरण के चुनाव के लिए दुर्ग के बाद 7 नवंबर को पीएम मोदी सूरजपुर जिले का दौरा करेंगे। पीएम मोदी विश्रामपुर में आयोजित चुनावी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। सूरजपुर जिले के अंतर्गत आने वाली तीनों विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भूलन सिंह मरावी, लक्ष्मी राजवाड़े, शकुंतला पोर्ते के पक्ष में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद आखिर में 14 नवंबर को रायपुर में चुनावी सभा करेंगे। अंतिम पल में रोड शो कर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाएंगे।

Hindi News / Raipur / कांकेर, दुर्ग के बाद 7 नवंबर को सूरजपुर आएंगे पीएम मोदी, चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.