scriptCG Election 2023 : दूसरे चरण के मतदान में 958 प्रत्याशी, क्रिमिनल बैक ग्राउंड में महिलाओं के भी नाम शामिल | Patrika News
रायपुर

CG Election 2023 : दूसरे चरण के मतदान में 958 प्रत्याशी, क्रिमिनल बैक ग्राउंड में महिलाओं के भी नाम शामिल

CG Election 2023 : आम आदमी पार्टी, बसपा, जेसीसीजे, निर्दलीय और गैर मान्यता प्राप्त पार्टियों के कुल 718 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं..

रायपुरNov 08, 2023 / 02:02 pm

चंदू निर्मलकर

cartoon_.jpg
रायपुर. cg election 2023 : पहले चरण के चुनाव की वोटिंग संपन्न होने के बाद अब दूसरे चरण के लिए कांग्रेस-भाजपा सहित अन्य राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव प्रचार में और ज्यादा जोर लगाया जाएगा। दूसरे चरण के चुनाव 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को होगा। इन 70 सीटों पर कुल 958 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इसमें पुरुष प्रत्याशियों की संख्या 827 पुरुष और 130 महिला, 1 थर्ड जेंडर के हैं। जिसमें कांग्रेस-भाजपा में 70-70 प्रत्याशी हैं। आम आदमी पार्टी, बसपा, जेसीसीजे, निर्दलीय और गैर मान्यता प्राप्त पार्टियों के कुल 718 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इसमें सबसे ज्यादा प्रत्याशी निर्दलीय हैं। इसकी संख्या 358 हैं। इसके बाद गैर मान्यता प्राप्त पार्टियों के 311 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें

पत्रिका रिसर्च: 23 प्रत्याशियों को इस बार हैट्रिक का मौका, देखिए सियासी रिपोर्ट



महिला प्रत्याशियों के भी खिलाफ मामले

चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार दूसरे चरण के चुनाव के लिए 958 प्रत्याशियों में से 95 प्रत्याशी क्रिमिनल बैक ग्राउंड से है। इन सभी के खिलाफ थानों में एफआईआर दर्ज है। जिसमें पुरुष प्रत्याशियों के साथ महिला प्रत्याशियों के खिलाफ भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें

सांसद रविकिशन ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना, कहा – भाजपा का सरकार बनते ही चलेगा बाबा का बुलडोजर



पार्टी और प्रत्याशियों की संख्या

कांग्रेस – 70

भाजपा – 70

आप – 45

जेसीसीजे – 60

बसपा – 44

निर्दलीय – 358

गैर मान्यता प्राप्त दल – 311

Hindi News/ Raipur / CG Election 2023 : दूसरे चरण के मतदान में 958 प्रत्याशी, क्रिमिनल बैक ग्राउंड में महिलाओं के भी नाम शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो