scriptCG custom milling scam: होटल में पत्नी व बच्चों के साथ घूमता मिला कस्टम मिलिंग घोटाले का आरोपी, DG ने प्रहरी को किया सस्पेंड | CG custom milling: custom milling scam accused found in hotel with his wife and children | Patrika News
रायपुर

CG custom milling scam: होटल में पत्नी व बच्चों के साथ घूमता मिला कस्टम मिलिंग घोटाले का आरोपी, DG ने प्रहरी को किया सस्पेंड

CG custom milling: कस्टम मिलिंग घोटाले का आरोपी राइस मिल एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष को जेल से लाया गया था अस्पताल, अस्पताल से जाना था जेल लेकिन पहुंच गया होटल, पत्नी भी कार से पहुंची, इधर प्रहरी अपने परिवार के साथ वर्दी बदलकर घूमता रहा मॉल में

रायपुरAug 09, 2024 / 07:40 pm

rampravesh vishwakarma

CG custom milling scam
रायपुर. CG custom milling scam: कस्टम मिलिंग घोटाले (CG custom milling scam) में न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे गए राइस मिल एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर जेल रोड स्थित होटल और वहां लेकर जाने वाला प्रहरी अपने परिवार के साथ घूम रहा था। वहीं अपनी पहचान छिपाने के लिए वर्दी उतारकर टी शर्ट पहन ली। इसका वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन ने प्रहरी लखन जायसवाल को निलंबित कर दिया है।
बताया जा रहा है कि 2 अगस्त को 11 बजे सुबह रोशन चंद्राकर उपचार के लिए जेल प्रहरी के साथ आंबेडकर अस्पताल गया था। लेकिन 12 बजे उसे अस्पताल से चंद कदम की दूरी पर स्थित होटल वेनिंगटन कोर्ट में पत्नी और बच्चों के साथ देखा गया। वहां रोशन चंद्राकर की पत्नी अपने बच्चों के साथ हेक्टर कार क्रमांक सीजी 04 जेए 5055 में पहुंची।
CG custom milling scam
वहां सभी ने होटल में दोपहर का भोजन किया। इस दौरान दर्जनों लोगों ने उसके साथ मुलाकात की। वहीं, इसी कार में प्रहरी लखन जायसवाल अपने परिजनों के साथ सिटी सेंटर मॉल में जाकर शॉपिंग कर घूमता रहा।
शाम को जेल में वापस लाने के बाद चला गया। इसका वीडियो वायरल होने पर घटना की जानकारी मिली। बता दें कि जेल रोड स्थित होटल शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर के पुत्र का है।
यह भी पढ़ें
बेशकीमती जमीन घोटाला मामला: तात्कालीन नजूल अधिकारी, रीडर व 2 आरआई के खिलाफ अपराध दर्ज

ईडी ने कोर्ट में ब्यौरा दिया

कस्टम मिलिंग घोटाले में जेल भेजे गए रोशन चंद्राकर के होटल में जाने और परिजनों से मुलाकात करने की जानकारी विशेष न्यायाधीश के साथ ही ईडी और ईओडब्ल्यू के संज्ञान में लाया गया है। ईडी के अधिवक्ता ने बताया कि 7 अगस्त को उसके जमानत आवेदन पर विशेष न्यायालय ने सुनवाई की।
CG custom milling scam
साथ ही, मामले की गंभीरता को देखते हुए जमानत (CG custom milling scam) को खारिज कर दिया। एक तरफ आरोपी ने जमानत के लिए आवेदन लगाया। वहीं, दूसरी तरफ उपचार के बहाने होटल में जाना और परिजनों से मुलाकात करना जांच एजेंसी और कोर्ट की अवहेलना की श्रेणी में आता है।
यह भी पढ़ें
100 करोड़ के रिंग रोड में भारी घोटाला, 4 हजार पेजों के दस्तावेज के साथ शिकायत, 17 बिंदुओं में जानें गड़बडिय़ां

डीजी ने जारी किया आदेश

डीजी जेल राजेश मिश्रा ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे गए लोगों के बाहर घूमने की घटना को गंभीरता से लेते हुए सभी जेल अधीक्षकों को पत्र लिखा है। इसमें जेल से बाहर किसी भी कारण से बाहर जाने वाले और उन्हें लेकर जाने वाले प्रहरियों पर निगाह रखने के निर्देश दिए है। साथ ही, घटना की पुनरावृत्ति होने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

Hindi News / Raipur / CG custom milling scam: होटल में पत्नी व बच्चों के साथ घूमता मिला कस्टम मिलिंग घोटाले का आरोपी, DG ने प्रहरी को किया सस्पेंड

ट्रेंडिंग वीडियो