CG Crime News: पीएम रिपोर्ट के बाद होगा मौत का खुलासा
दरअसल यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार पुजारी पार्क स्थित भक्कू गैरेज के बाहर कार में संदिग्ध हालत में महिला की लाश मिली है।
(CG Crime News) पुलिस को घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फिलहाल उसके शरीर में चोट के निशान नहीं दिखे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। कोतवाली टीआई सुधांशु बघेल का कहना है कि महिला के शरीर में चोट नहीं मिले हैं। पीएम रिपोर्ट से ही मामला स्पष्ट हो सकेगा।
हत्या की आशंका
CG Crime News: मामले में महिला की हत्या की आशंका जताई जा रही है। दूसरी ओर पुलिस का दावा है कि प्रारंभिक जांच में महिला मानसिक रूप से कमजोर थी।
(CG Crime News) पानी से बचने के लिए कार के भीतर गई होगी। फिलहाल मौत को लेकर पुलिस भी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है।
भिलाई में बड़ी वारदात
वहीं कुछ दिन पहले भिलाई के ग्राम नंदनी-खुंदनी में गणेशोत्सव में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद में तीन भाइयों की जान चली गई। इस मामले में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं इलाके में सनसनी फैल गई है। यह पूरा मामला नंदिनी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम नंदिनी-खुंदनी में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है। एक गुट पुराना शीतला पारा और दूसरा यादव मोहल्ला का है।
(CG Crime News) शुक्रवार को स्थापना के लिए भगवान गणेश की मूर्ति पंडाल तक डीजे की धुन में लेकर आ रहे थे। इस दौरान शीतला पारा गुट के युवकों का यादव मोहल्ला के युवकों से विवाद हो गया। देर शाम तक माहौल शांत हुआ इसके बाद दोनों गुटों के लोग अपने-अपने घर चले गए।
हमले में तीन भाइयों की मौत
CG Crime News: शनिवार की शाम एक बार फिर दोनों गुटों के लोग आपस में भिड़ गए। इस बार शीतला पारा के युवकों ने यादव पारा के युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में राजेश यादव, करण यादव और वासु यादव की मौत हो गई। वहीं दूसरे पक्ष से आकाश पटेल की हालत गंभीर है। पूरे मामले में नंदिनी अहिवारा पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं गांव में कर्फ्यू जैसा माहौल है।