रायपुर

CG Crime News: भोपाल में जुर्म दर्ज होने के बाद बिल्डर के कारनामे सामने आए

CG Crime News: रायपुर जिले में भोपाल के कमला नगर थाने में बिल्डर ओमप्रकाश कृपलानी, जया कृपलानी द्वारा फर्जीवाड़ा किए जाने के संबंध में जुर्म दर्ज होने के बाद राजधानी रायपुर में भी कई कारनामे सामने आने लगे हैं।

रायपुरOct 28, 2024 / 02:53 pm

Shradha Jaiswal

fraud

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में भोपाल के कमला नगर थाने में बिल्डर ओमप्रकाश कृपलानी, जया कृपलानी द्वारा फर्जीवाड़ा किए जाने के संबंध में जुर्म दर्ज होने के बाद राजधानी रायपुर में भी कई कारनामे सामने आने लगे हैं। बिल्डर कृपलानी ने सैकड़ों एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री की है। फर्जीवाड़े के आरोपों से घिरे कई दस्तावेज पत्रिका के हाथ लगे हैं।
CG Crime News: एक आरोप चौंका देने वाला है। आरोप है कि जिस ब्रोकर के माध्यम से जमीन खरीदी का कारोबार बिल्डर करता रहा, उसी ब्रोकर को 80 लाख रुपए का चेक दिया था। मिले दस्तावेज के मुताबिक, वह बाउंस हो गया और मामला न्यायिक मजिस्ट्रेट के कोर्ट में पहुंचा।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: प्रदर्शन के बाद हरकत में आई पुलिस, श्रमिक नेता पर जानलेवा हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार…

CG Crime News: पीड़ित को जान का खतरा, उसी की जुबानी

CG Crime News: राजधानी रायपुर में बिल्डर ओम प्रकाश कृपलानी ने अमृत बिल्डर्स एंड डेवलपर्स, सर्वेश्वर डेवलपर्स, स्वस्तिक रियल्टीज और अनादि अनंता एवेन्यू जैसी फर्मों के माध्यम से जमीन खरीदी-ब्रिकी का बड़ा कारोबार फैलाया। ग्राम भुरकोनी में अनादि अनंता एवेन्यू के नाम से लगभग 100 एकड़ में टू और थ्री बीएचके के मकानों का निर्माण कराने का प्रोजेक्ट 7-8 महीनों से चल रहा है। इस प्रोजेक्ट में भी बड़े लोचे के आरोप हैं। इस दायरे में 4 से 5 किसानों की जमीन है और उन पर जमीन बेचने का दबाव बनाने का भी आरोप है।
CG Crime News: इस प्रोजेक्ट के दायरे में यह मामला भी आया है कि नाहटा नामक व्यक्ति की 4 से 5 एकड़ निजी जमीन है। बिल्डर अपने कब्जे वाली जमीन को कम बताकर उस व्यक्ति की जमीन का सीमांकन कराने का जाल बिछाया है। जबकि नियम यह है कि बिल्डर अपने स्वामित्व की जमीन का सीमांकन करा सकता है, परंतु दूसरों की जमीन के सीमांकन के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता।

डायरेक्टर से बात कराती हूं, फिर नहीं कराई

बिल्डर कृपलानी से कॉल कर पूरे मामले में पक्ष जानने की कोशिश की गई। इस नंबर को रिसीव करते हुए महिलाकर्मी ने डायरेक्टर से बात कराने की कहती रहीं, लेकिन बात नहीं कराई। पीड़ित दिनेश कुमार शुक्ला का कहना है कि उसे और उसके परिवार को जान का खतरा है। अपने हक के लिए बिल्डर कृपलानी के विरुद्ध कानूनी लड़ाई लड़ रहा है। मंदिरहसौद थाने में लिखित शिकायत पत्र चेक बाउंस होने का प्रस्तुत दिया था। जिसमें उल्लेख किया है कि वह बिल्डर कृपलानी के साथ मिलकर जमीनी की खरीदी बिक्री का काम पिछले 8-10 सालों से कर रहा था।
उसके मेहनताना की राशि 80 लाख रुपए थी। मांगने पर बिल्डर घुमाता रहा। आखिरकार बिल्डर कृपलानी ने 7 दिसंबर 2022 को बैंक ऑफ इंडिया का 80 लाख रुपए का चेक दिया, जब उस चेक को भुनाने के लिए लगाया तो बाउंस हो गया। इस मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में याचिका दायर कर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित दिनेश ने यह भी आरोप लगाया कि बिल्डर ने झूठी शिकायतें भी कई जगह कराई है, ताकि वह 80 लाख रुपए हजम कर सके।

Hindi News / Raipur / CG Crime News: भोपाल में जुर्म दर्ज होने के बाद बिल्डर के कारनामे सामने आए

लेटेस्ट रायपुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.