पुलिस के मुताबिक ग्राम कोरासी में शुक्रवार को डोगेंद्र उर्फ डग्गू पटेल ने हथौड़े लेकर आतंक मचाया। मोहल्ले के लोगों पर हमला कर दिया। जो भी सामने आता था, उस पर हथौड़े से (
Crime News) हमला करता था। 54 वर्षीय कीर्ति साहू उसी समय घर जा रही थी। उस पर भी आरोपी ने हथौड़े से ताबड़तोड़ कई वार किए। इससे कीर्ति की मौत हो गई।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
इसके अलावा सरस्वती ध्रुव सहित 8 अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए। इसकी सूचना मिलते ही खरोरा पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी को हिरासत में लिया गया। पुलिस का दावा है कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त था। दूसरी ओर आशंका जताई जा रही है कि आरोपी ने कोई नशा कर रखा था। फिलहाल मामले को लेकर खरोरा थाना पुलिस जांच में जुटी है विक्षिप्त युवक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है। आरोपी ने ऐसा क्यों किया इसकी जांच की जा रही है।