scriptCG By Election: कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने किया मतदान, वोटिंग से पहले मंदिर में की पूजा-अर्चना | CG By Election: Congress candidate Akash Sharma casts his vote | Patrika News
रायपुर

CG By Election: कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने किया मतदान, वोटिंग से पहले मंदिर में की पूजा-अर्चना

CG By Election: कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने पंडित सुंदरलाल शर्मा स्कूल में वोट डाला है। इससे पहले उन्होंने मंदिर में पूजा की थी।

रायपुरNov 13, 2024 / 10:04 am

Khyati Parihar

CG By Election
CG By Election: रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से हो रही है। जो शाम 6 बजे तक चलेगी। इसी कड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने पंडित सुंदरलाल शर्मा स्कूल में वोट डाला है। इससे पहले उन्होंने मंदिर में पूजा की थी। किन्नर समाज के लोग उन्हें आशीर्वाद देने पहुंचे थे। वोटिंग को लेकर महिलाओं के साथ दिव्यांगों में भी उत्साह दिख रहा है। बता दें कि मठपुरेना पोलिंग बूथ में लंबी कतार लगी है।

वोट डालने में महिलाओं व बुजुर्गों में उत्साह

पोलिंग बूथ में आज सुबह 6 बजे से ही लोग मतदान करने पहुंच गए है। इस पर्व में बड़े बुजुर्ग, महिला व दिव्याग मतदाता में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में महिला मतदाता अपने परिजनों के साथ वोट डालने पहुंच रही है।
बता दें कि इसके लिए 253 मुख्य मतदान केंद्र और 13 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी मतदान केन्द्रों में उप-निर्वाचन के लिए सुबह सात से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी। विधानसभा क्षेत्र में 2.71 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
यह भी पढ़ें

CG By Election: भाजपा के गढ़ को क्या भेद पाएगी कांग्रेस? सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू, महिला मतदाता बनेंगी भाग्यविधाता

CG By Election: फैक्ट फाइल

2,71,169 कुल मतदाता
1,33,800 पुरुष मतदाता
1,37,317 महिला मतदाता
52 तृतीय लिंगी मतदाता

रायपुर उपचुनाव के लिए आज छुट्टी

रायपुर दक्षिण सीट पर ऐसे वोटर्स जो इस विधानसभा क्षेत्र में निवास करते हैं। उन्हें वोटिंग के दिन पेड लीव मिलेगी। इस दिन के लिए उनके वेतन में कोई कटौती नहीं होगी। रायपुर जिला प्रशासन ने रायपुर के दक्षिण नगर में रहने वाले सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को छुट्टी देने का ऐलान किया है।

सुनील सोनी और आकाश शर्मा के बीच मुकाबला

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर भाजपा ने सुनील सोनी को खड़ा किया है। सुनील सोनी पूर्व सांसद है। कांग्रेस ने युवा चेहरा आकाश शर्मा को मैदान में उतारा है। आकाश शर्मा युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष है। भूपेश बघेल के करीबी माने जाते हैं।

Hindi News / Raipur / CG By Election: कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने किया मतदान, वोटिंग से पहले मंदिर में की पूजा-अर्चना

ट्रेंडिंग वीडियो