गत वर्षों के आंकड़ों के अनुसार बेटियां पिछले दो वर्षों से अधिक संख्या में उत्तीर्ण हो रही हैं। परिणाम दोपहर 12.30 बजे जारी हो गया। घोषणा के बाद परिणाम माशिमं की ऑफिशियल वेबसाइट https://cgbse.nic.in/ और https://results.cg.nic.in/ पर डाल दिया। इस लिंक पर जाकर छात्र अपना रोल नंबर से रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
CG Board Results 2024 Live Update
12वीं परिक्षा परिणाम
हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2024 में कुल 2,61,077 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये। इनमें से 2,58,704 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 1,13,210 बालक तथा 1,45,494 बालिकायें सम्मिलित हुई, जिनमें से 2,58,575 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 2,08,789 है अर्थात् कुल 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये।इस बार भी बालिकाएं आगे
उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91 है। परीक्षा परिणाम घोषित परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 88,101 (34.07 प्रतिशत) है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,09,185 (42.22 प्रतिशत) है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 11,498 (4.45 प्रतिशत) है। 05 परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुये हैं। 22,232 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता है। कुल 129 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गये, जिसमें 31 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण, 96 परीक्षार्थी पात्रता के अभाव में परीक्षा आवेदन निरस्त किये गये हैं तथा 02 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम जांच की श्रेणी में रोका गया है।10वीं टॉपर में रायपुर के छात्र-छात्राएं
अनिष्का सिंह ठाकुर-रायपुर-98.17रिया सिंह 97.50
तनिषा सिंह 97.33
बॉबी मिंज 97.17
12वीं टॉप में रायपुर के छात्रा
हिमांषी 95.80 10वीं के टॉपर सिमरन शब्बा-जशपुर-स्वामी आत्मानंद-99.50 होनिशा-गरियाबंद-98.8312वीं टॉपर लिस्ट
महक अग्रवाल-महासमुंद-97.40 कोपाल अंबस्त-बलौदाबाजा2- स्वामी आत्मानंद स्कूल-97.00 प्रीति मतवाली -बलौदाबाजार-96.80पुलिस ने 16 किमी तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर गंभीर जवान को एयरपोर्ट तक पहुंचाया, फिर ले जाया गया रायपुर
6 लाख छात्र-छात्राओं ने दिया बोर्ड परीक्षा
सत्र 2023-24 में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 606542 छात्रों ने दी है। इसमें बालकों से ज्यादा बालिकाओं की संख्या ज्यादा है। 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 158246 बालक शामिल हुए। जबकिए 187275 बालिकाओं ने बोर्ड परीक्षा दिया। 12वीं की परीक्षा में 114564 बालक बैठे। वहींए 146455 बालिकाओं ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी। बालकों से ज्यादा बालिकाओं के बोर्ड परीक्षा में शामिल होने परिणाम भी बालिकाओं के पक्ष में ज्यादातर रहता है। पिछले तीन वर्षों में बोर्ड परीक्षाओं में छात्राओं के पास होने का परसेंटेज बालकों से ज्यादा रहा है।
जल्द हो गई थी बोर्ड परीक्षाएं
बोर्ड परीक्षाएं एक मार्च से 23 मार्च तक हुई थी। जहां 10वीं की परीक्षा 2 मार्च शुरू होकर 21 मार्च को खत्म हुई। वहीं 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 23 मार्च तक चली। इस बार लोकसभा चुनाव होने की वजह से जल्द ही बोर्ड परीक्षाएं खत्म हो गईं।
CG Naxal News: अब महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश के जंगलों से छत्तीसगढ़ नहीं आ सकेंगे नक्सली, सरकार ने उठाया ये कदम
पिछले साल 10 मई को जारी हुआ था परिणाम
गत वर्ष 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम 10 मई को जारी किए गए थे। पिछले साल कक्षा 10वीं में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 75.05 प्रतिशत था। पंजीकृत छात्रों की कुल संख्या 337569 थी, जिनमें से 330681 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। कुल 247721 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले कुल छात्रों में से 109903 छात्रों ने प्रथम श्रेणी, 119901 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी और 17914 छात्रों ने तृतीय श्रेणी हासिल की थी। पिछले साल कक्षा 12वीं में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 79.96 फीसदी दर्ज किया गया था। परीक्षा के लिए पंजीकरण करने वाले 328121 छात्रों में से 323625 छात्र उपस्थित हुए और 258500 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी।
बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्र-छात्राएं
10वीं बोर्ड नियमित: 339889
प्राइवेट: 5634
बालक: 158246
बालिका:187275
12वीं बोर्ड नियमित: 253768
प्राइवेट: 7252
बालक: 114564
बालिका: 146455 CG Board Result 2024 Live
CGBSE CG Board Result 2024 live
Chhattisgarh Board 10th 12th Result 2024
CG Board Result 2024
CGBSE 10th, 12th Result 2024 Date, Time
CGBSE 12th Result 2024 LIVE Updates
Chhattisgarh Board Results LIVE
CG Board Result 2024
CGBSE Result 2024