scriptCG 3rd Phase Voting2024: रोड शो नहीं अब घर-घर पहुंच रहे कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेता, जनता के मन में क्या? जानिए… | CG 3rd Phase Voting2024:Congress-BJP reaching door to door instead road show,google discover | Patrika News
रायपुर

CG 3rd Phase Voting2024: रोड शो नहीं अब घर-घर पहुंच रहे कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेता, जनता के मन में क्या? जानिए…

नेताओं ने सभी सीटों पर प्रचार के आखिरी चरण में पूरी ताकत लगा दी है। किसी सीट के प्रत्याशी रोड शो कर रहे हैं, तो कोई प्रत्याशी वोटरों के घर-घर दस्तक देकर वोट मांग रहे हैं।

रायपुरMay 04, 2024 / 08:58 am

Kanakdurga jha

bjp vs congress bjp party congress party cg lok sabha election 2024 lok sabha election 2024 chhattisgarh lok sabha election 2024
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: प्रदेश में लोकसभा की बची 5 सीटों पर मतदान तीसरे चरण में सात मई को हाेगा। प्रदेश के नेताओं ने सभी सीटों पर प्रचार के आखिरी चरण में पूरी ताकत लगा दी है। किसी सीट के प्रत्याशी रोड शो कर रहे हैं, तो कोई प्रत्याशी वोटरों के घर-घर दस्तक देकर वोट मांग रहे हैं। सभी सातों सीटों पर प्रचार के बचे दो दिनों में दोनों ही पार्टी के बड़े नेताओं द्वारा अब सामाजिक और जाति समीकरण साधने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। आखिरी दिनों में ही समाज के प्रमुखों की मीटिंग कर रहे हैं, ताकि समाज और जाति का वोट एक तरफ पड़े। इसके अलावा लोकसभा सीट के युवा वोटरों पर भी विशेष फोकस किया जा रहा है। इसके लिए दोनों ही पार्टी भाजपा-कांग्रेस ने एक अलग सोशल मीडिया की टीम बनाई है, जो लगातार युवा वोटरों के मोबाइल के माध्यम से पहुंच कर साधने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें

शराब घोटाले में 205 करोड़ की संपत्ति अटैच, ED ने आलिशान होटल समेत 179 संपत्तियों को किया जब्त


शक्ति केंद्र, सेक्टर प्रभारियों को पर्ची बांटने का टारगेट

सातों सीटों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बूथों के वोटरों को पर्ची बांटने का जिम्मा सौंपा गया है। विधानसभा और वार्डवार पर्ची बांटने की निगरानी जिला स्तर के पदाधिकारियों द्वारा की जा रही है। साथ ही पर्ची नहीं मिलने की शिकायत आने पर तत्काल संबंधित सेक्टर प्रभारी को सूचित कर संबंधित जगह के वोटरों तक पर्ची पहुंचाई जा रही है। भाजपा ने प्रदेश स्तर के नेताओं की भी चुनावी ड्यूटी वार्डों में लगाई गई है।
यह भी पढ़ें

आयुष्मान भारत योजना से 4 हजार बीमारियों का फ्री में हो रहा इलाज, फिर भी अस्पताल मांग रहा पैसे


तीखी बयानबाजी भी जारी

दोनों ही पार्टी भाजपा-कांग्रेस के नेताओं द्वारा खूब जमकर तीखी बयानबाजी की जा रही है। चुनाव प्रचार के दौरान एक-दूसरे की खामियां निकालकर सवाल-जवाब भी कर रहे हैं।

Hindi News / Raipur / CG 3rd Phase Voting2024: रोड शो नहीं अब घर-घर पहुंच रहे कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेता, जनता के मन में क्या? जानिए…

ट्रेंडिंग वीडियो