स्कूलों में थर्ड पार्टी विजिट कराएगा सीबीएसई CG CBSE Board School : स्कूलों को हर साल एक अप्रैल से 31 दिसंबर के बीच एसक्यूएएएफ पोर्टल पर सेल्फ असेसमेंट भरना होगी। वहीं बोर्ड थर्ड पार्टी यानी न्यूट्रल एजेंसी से स्कूल की जांच भी कराएगा। जहां स्कूल की ओर से पोर्टल पर फीड की गई डिटेल का मिलान होगा। (cg school news in hindi) स्कूलों की जांच ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में की जाएगी। सीबीएसई ने सेल्फ असेसमेंट को एफिलिएशन से जोड़ दिया है। हर साल एफिलिएशन के समय ही स्कूलों को सेल्फ असेसमेंट की डिटेल भी भरनी होगी।
एकेडेमिक, इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी मांगी है जानकारी CG CBSE Board School : नोटिफिकेशन के अनुसार एकेडेमिक, इंफ्रास्ट्रक्चर और सिक्योरिटी समेत स्कूल का सारा डेटा पोर्टल पर अपलोड करना होगा। सेल्फ असेसमेंट के लिए सीबीएसई 13 जुलाई से 15 सितंबर के बीच तेरह ट्रेनिंग अलग-अलग सब्जेक्ट पर ऑर्गनाइज कर रहा है।
– प्रदेश में सीबीएसई स्कूलों की संख्या- 500 – प्रदेश में छात्रों की संख्या- 4 लाख से ज्यादा – जिले में सीबीएसई स्कूलों की संख्या- 110 – जिले में छात्रों की संख्या 88000 से ज्यादा
स्कूलों को अब सेल्फ असेसमेंट रिपोर्ट पोर्टल में भरना होगा। बोर्ड क्वॉलिटी एजुकेशन पर ध्यान दे रहा है। इसको लेकर स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर, सिक्योरिटी और एकेडेमिक समेत सभी जानकारी देनी होगी। इसे एफिलिएशन से भी जोड़ दिया गया है।
-राजीव गुप्ता, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन बोर्ड के इस निर्णय से नियम तोड़ने वाले और मनमानी स्कूल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सुधार होगा। छात्रहित में यह निर्णय स्वागत योग्य है। सीजी बोर्ड भी इस पैटर्न पर काम कर रहा है। इन सभी निर्णयों का इंपैक्ट आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा।
-डॉ. देवाशीष मुखर्जी, शिक्षाविद्