scriptबाबा बनकर कारोबारी को बनाया था निशाना, पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार | Businessman was targeted by posing as Baba, arrested from Delhi raipur | Patrika News
रायपुर

बाबा बनकर कारोबारी को बनाया था निशाना, पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

Raipur News: एक सराफा कारोबारी को बाबा बनकर ठगने वाले बदमाश दिल्ली रेलवे स्टेशन में लोगों को झांसा देने की कोशिश करते पकड़े गए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

रायपुरJun 04, 2023 / 05:43 pm

Khyati Parihar

The businessman was targeted by posing as Baba, police arrested him from Delhi

पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

Chhattisgarh News: रायपुर। कोतवाली इलाके के एक सराफा कारोबारी को बाबा बनकर ठगने वाले बदमाश दिल्ली रेलवे स्टेशन में लोगों को झांसा देने की कोशिश करते पकड़े गए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक वर्मा कॉम्पलेक्स में राजश्री ज्वेलर्स के संचालक उमेश माथुर के पास 30 मई को दो ठग साधु के वेश में पहुंचे। उन्होंने सराफा कारोबारी को ट्रिक से 20 के एक नोट को दो नोट बनाकर दिखा दिया। इससे प्रभावित कारोबारी ने अपनी पुखराज (cg crime news) जड़ित सोने की अंगूठी बाबा को दे दी। बाबा अंगूठी को पेट में डाल लिया हूं, बोलकर फरार हो गया। उसके साथी भी भाग निकले।
यह भी पढ़ें

गांव के युवक ने पिता-पुत्र पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, इलाके में फैली सनसनी

दिल्ली रेलवे स्टेशन से आरोपी गिरफ्तार

शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की। पुलिस ने दिल्ली रेलवे स्टेशन से आरोपी बाबा मीथन नाथ, कलवीर उर्फ कुलबीर नाथ, संजूनाथ और लखविंदर नाथ को पकड़ा। आरोपी वहां भी कुछ लोगों को झांसा देने की कोशिश कर रहे थे। आरोपियों के (crime news) पास से ठगी की अंगूठी बरामद कर लिया है।

Hindi News / Raipur / बाबा बनकर कारोबारी को बनाया था निशाना, पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो