पुलिस के मुताबिक वर्मा कॉम्पलेक्स में राजश्री ज्वेलर्स के संचालक उमेश माथुर के पास 30 मई को दो ठग साधु के वेश में पहुंचे। उन्होंने सराफा कारोबारी को ट्रिक से 20 के एक नोट को दो नोट बनाकर दिखा दिया। इससे प्रभावित कारोबारी ने अपनी पुखराज (cg crime news) जड़ित सोने की अंगूठी बाबा को दे दी। बाबा अंगूठी को पेट में डाल लिया हूं, बोलकर फरार हो गया। उसके साथी भी भाग निकले।
दिल्ली रेलवे स्टेशन से आरोपी गिरफ्तार शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की। पुलिस ने दिल्ली रेलवे स्टेशन से आरोपी बाबा मीथन नाथ, कलवीर उर्फ कुलबीर नाथ, संजूनाथ और लखविंदर नाथ को पकड़ा। आरोपी वहां भी कुछ लोगों को झांसा देने की कोशिश कर रहे थे। आरोपियों के (crime news) पास से ठगी की अंगूठी बरामद कर लिया है।