21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Crime: सराफा कारोबारी को रायपुर में धंधा नहीं करने की मिल रही धमकियां, एमपी के व्यापारी ने लगाए आरोप

CG Crime: एमपी के कारोबारी ने विदिशा में रायपुर के कारोबारी की शिकायत पहले की थी। बाद में रायपुर के कारोबारी ने उनके खिलाफ रायपुर के कोतवाली में शिकायत कर दी है।

2 min read
Google source verification
CG Crime: सराफा कारोबारी को रायपुर में धंधा नहीं करने की मिल रही धमकियां, एमपी के व्यापारी ने लगाए आरोप

CG Crime: मध्यप्रदेश के सराफा कारोबारी को रायपुर में ज्वेलरी कारोबार नहीं करने की धमकियां मिल रहीं हैं। ये मामला पुलिस के बाद अब सराफा एसोसिएशन तक पहुंच गया है। एक पक्ष ने लिखित में रायपुर के कारोबारी के खिलाफ शिकायत की है। इसके बाद एसोसिएशन आगामी बैठक में इस मुद्दे पर निर्णय लेगी। दूसरी ओर इस मामले पर एमपी के कारोबारी ने विदिशा में रायपुर के कारोबारी की शिकायत पहले की थी। बाद में रायपुर के कारोबारी ने उनके खिलाफ रायपुर के कोतवाली में शिकायत कर दी है।

यह भी पढ़ें: CG Liquor Scam: शराब घोटाले में IAS टुटेजा और कारोबारी अनवर ढेबर की जमानत खारिज, हाईकोर्ट में करेंगे अपील

क्या है मामला

मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासोदा में आरना ट्रेडर्स के नाम से अंशुल तिवारी का चांदी के जेवर ट्रेडिंग और मैन्युफैक्चरिंग का कारोबार है। रायपुर के कई ज्वेलरी कारोबारियों को भी चांदी के जेवर बेचते हैं। वे सदर बाजार के अरिहंत ज्वेलर्स गोल्ड एंड सिल्वर प्राइवेट लिमिटेड के संचालक चंद्र प्रकाश गोलछा को भी चांदी के जेवर बेचते थे।

19 जनवरी 2025 को चंद्र प्रकाश, उनका भतीजा गौरव गोलछा और कुंदन मालवीय ने अंशुल को कॉल किया और गाली गलौज की। रायपुर आने पर देख लेने, व्यापार न करने देने और जान से मारने की धमकी दी है। इसकी शिकायत उन्होंने गंजबासौदा के देहात थाने में दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने पेमेंट नहीं देने, माल पकड़वाने की आशंका भी जताई है।

इस शिकायत के बाद चंद्र प्रकाश गोलछा ने भी रायपुर के कोतवाली थाने में अंशुल के खिलाफ गाली गलौज और धमकी देने की शिकायत की है। बताया जाता है कि इसमें कोतवाली पुलिस एकतरफा दबाव बनाने की कोशिश कर रही है।

व्यापार नहीं करने देने की धमकी

सराफा कारोबारी अंशुल ने पूरे मामले की शिकायत छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन से भी की है। इसमें उन्होंने चंद्र प्रकाश पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया है कि उनके हिसाब से काम नहीं करने पर अभद्र गाली गलौज और रायपुर में व्यापार नहीं करने देने की धमकी दी गई है।