शहर की यह ऐसी जगह थी, जहां गाहे-बगाहे कर्मचारी संगठन हों या सामाजिक और राजनीतिक संगठन। अपने अधिकारों, समस्याओं और मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन करने पर उतर आते थे। अब लोग गार्डन का ही आनंद ले सकेंगे। हालांकि जिला प्रशासन ने इस जगह को पहले ही बड़े धरना-प्रदर्शन के लिए प्रतिबंधित करके नवा रायपुर में शिफ्ट किया है, परंतु संगठनों के आग्रह पर 100 लोगों तक प्रदर्शन करने की छूट भी दे रखी थी। अब वह भी गार्डन बनने के साथ ही समाप्त होने जा रहा है।
2 माह में तैयार हो जाएगा स्मार्ट सिटी कंपनी में महाप्रबंधक तकनीकी पंकज कुमार पंचायती के अनुसार बूढ़ातालाब का धरनास्थल गार्डन के रूप में विकसित करने का काम शुरू कराया गया है। आकर्षक ढंग से गार्डन बनाने का प्लान आकार ले रहा है। तालाब का किनारा होने से शहर के लोग उस जगह पर सुकून की सांसें ले सकेंगे। वहीं पास में बलवीर सिंह जुनेजा स्टेडियम होने से कार्यक्रम होते रहते हैं।
इसलिए लोगों के बैठने के लिए हरियाली युक्त अच्छी जगह उपलब्ध रहेगी। वहां से धरना-प्रदर्शन नवा रायपुर में शिफ्ट किया जा चुका है। इसलिए डेवलपमेंट कराया जा रहा है।