scriptबूढ़ातालाब का धरनास्थल बैन, अब स्मार्ट सिटी कंपनी 30 लाख की लागत से बन रहा गार्डन | Budha Talab protest site banned, garden being built Raipur News | Patrika News
रायपुर

बूढ़ातालाब का धरनास्थल बैन, अब स्मार्ट सिटी कंपनी 30 लाख की लागत से बन रहा गार्डन

Raipur News: राजधानी के बूढ़ातालाब के पास धरनास्थल अब हमेशा के लिए प्रतिबंधित हो गया। क्योंकि उस जगह की घेराबंदी करके स्मार्ट सिटी कंपनी 30 लाख रुपए की लागत से गार्डन बना रही है। ऐ

रायपुरSep 13, 2023 / 11:47 am

Khyati Parihar

Budha Talab protest site banned, garden being built

बूढ़ातालाब का धरनास्थल बैन

Chhattisgarh News: रायपुर। राजधानी के बूढ़ातालाब के पास धरनास्थल अब हमेशा के लिए प्रतिबंधित हो गया। क्योंकि उस जगह की घेराबंदी करके स्मार्ट सिटी कंपनी 30 लाख रुपए की लागत से गार्डन बना रही है। ऐसे में कलेक्टर का आदेश जो भी हो, अपने अधिकारों के लिए 100 कर्मचारी तक इकट्ठा होकर धरना-प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। धरनास्थल के सड़क साइड से बाउंड्रीवाल (Raipur News) बनाकर पाथवे, जिम के उपकरण, बैठने के लिए सीटें लगाई जाएगी।
शहर की यह ऐसी जगह थी, जहां गाहे-बगाहे कर्मचारी संगठन हों या सामाजिक और राजनीतिक संगठन। अपने अधिकारों, समस्याओं और मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन करने पर उतर आते थे। अब लोग गार्डन का ही आनंद ले सकेंगे। हालांकि जिला प्रशासन ने इस जगह को पहले ही बड़े धरना-प्रदर्शन के लिए प्रतिबंधित करके नवा रायपुर में शिफ्ट किया है, परंतु संगठनों के आग्रह पर 100 लोगों तक प्रदर्शन करने की छूट भी दे रखी थी। अब वह भी गार्डन बनने के साथ ही समाप्त होने जा रहा है।
यह भी पढ़ें

पेशाब कांड पर मचा बवाल, कांग्रेस बोली— बीजेपी समर्थक ने खाने में किया पेशाब, जवाब में जिला अध्यक्ष बोले— आरोप तय हुआ तो दे दूंगा त्यागपत्र

2 माह में तैयार हो जाएगा

स्मार्ट सिटी कंपनी में महाप्रबंधक तकनीकी पंकज कुमार पंचायती के अनुसार बूढ़ातालाब का धरनास्थल गार्डन के रूप में विकसित करने का काम शुरू कराया गया है। आकर्षक ढंग से गार्डन बनाने का प्लान आकार ले रहा है। तालाब का किनारा होने से शहर के लोग उस जगह पर सुकून की सांसें ले सकेंगे। वहीं पास में बलवीर सिंह जुनेजा स्टेडियम होने से कार्यक्रम होते रहते हैं।
इसलिए लोगों के बैठने के लिए हरियाली युक्त अच्छी जगह उपलब्ध रहेगी। वहां से धरना-प्रदर्शन नवा रायपुर में शिफ्ट किया जा चुका है। इसलिए डेवलपमेंट कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

क्लासरूम में अकेले बुलाकर टीचर करता था गंदा काम, कई बार तो… ये बात कलेक्टर को बताते हुए रो पड़ी कई छात्राएं

Hindi News / Raipur / बूढ़ातालाब का धरनास्थल बैन, अब स्मार्ट सिटी कंपनी 30 लाख की लागत से बन रहा गार्डन

ट्रेंडिंग वीडियो