रायपुर में बुलडोजर चलना शुरू.. मोतीबाग के सामने अवैध चिकन चौपाटी को हटाया
इस कार्रवाई के बाद नवनिर्वाचित विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने ट्वीट कर लिखा कि अभी तो ये झांकी है पूरा छत्तीसगढ़ बाकी है। बता दें कि बीजेपी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि योगी सरकार की तहर छत्तीसगढ़ में भी अवैध कब्जाधारियों और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं आज पहली कार्रवाई करने के ट्वीट कर बृजमोहन अग्रवाल ने इसके संकेत दिए हैं।
मोतिबाग स्थित सालेम स्कूल के पास लगी अवैध चिकन चौपाटी को नगर निगम और पुलिस की टीम ने हटाया है। दोपहर में यह कार्रवाई है। इस दौरान टीम के साथ दुकान संचालकों का विवाद भी हुआ। बता दें कि एक दिन पहले ही स्कूल की छात्राओं ने चौपाटी को हटाने के लिए प्रदर्शन किया था। वहीं आज बुलडोजर चला है।