Crime News : रायपुर एयरपोर्ट में चोरी… सील बेग से गायब हुए 4 लाख के गहने, यात्री के उड़े होश
Naxal Attack : बता दें कि, शहीद बीएसएफ जवान अखिलेश राय उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिले के निवासी थे। नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने आईईडी बम जमीं के नादर लगाया था। (naxal attack in kanker) बम के ब्लास्ट होने से जवान अखिलेश गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद उनकी मौत हो गई।