कांग्रेस के जिला महामंत्री संजीव त्रिपाठी (Congress District General Secretary Sanjeev Tripathi) बुधवार दोपहर को सकरी बाइपास की तरफ से कहीं जान रहे थे. इसी दौरान कुछ बदमाशों ने पहले मंत्री को रोका फिर उनके सिर पर गोली चला दी. इस घटना के दौरान आस पास लोग मौजूद थे उन्ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद एसएसपी पारुल माथुर समेत पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं. इस घटना में कार के शीशे पूरी तरह से टूट चुके है. साथ ही मृतक के परिजनों को भी जानकारी दी गई है. बदमाशों ने अपना चेहरा छुपा रखा था इसी वजह से किसी ने उन बदमाशों को देखा नहीं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.