VIRAL VIDEO: नेता प्रतिपक्ष महंत का विवादित बयान, कहा- मोदी का सिर फोड़ने वाला आदमी चाहिए…
Chhattisgarh Congress: चरण दास महंत के इस विवादित बयान के बाद प्रदेश में सियासी हलचल बढ़ गई है। इस विवादित बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने जमकर विरोध किया है। विवादित बयान पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव बोले की-छत्तीसगढ़ की धरती से उनका सिर फोड़ने को प्रोत्साहित करना निकृष्ट मानसिकता का परिचायक है। चरण दास महंत प्रदेश का अपमान कर रहे है। (breaking) भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन ने कड़ी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि जनता अपने प्रिय प्रधानसेवक के लिए इस प्रकार ने बयान कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। कांग्रेस को सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानसेवक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, देश और छत्तीसगढ़ की जनता को मंजूर नहीं है।
भड़काऊ बयान देने वाले कथित आदिवासी नेता के घर से बारूद, डेटोनेटर और नक्सल पर्चा बरामद
Congress Party: कुछ दिनों पहले ही जाने-माने उद्योगपति नविन जिंदल के भाजपा में प्रवेश करने से चरण दास महंत ने उन्हें गाली दी थी। प्रेस वार्ता के दौरान नविन जिंदल को लेकर महंत ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। इसके बाद राजनांदगाव में भूपेश बघेल के नामांकन दाखिला के रैली के दौरान महंत ने देश के प्रधानमंत्री को लेकर विवादित बयान दिया है।