scriptBreaking: प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष महंत का विवादित बयान, बोले- लाठी से मारने वाला चाहिए, मोदी को चीन भेजेंगे… | Breaking: charan das Mahant controversial statement against PM Modi | Patrika News
रायपुर

Breaking: प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष महंत का विवादित बयान, बोले- लाठी से मारने वाला चाहिए, मोदी को चीन भेजेंगे…

Charan Das Mahant Big Statement: चरण दास महंत के विवादित बयान में कहा – “नरेंद्र मोदी के खिलाफ लाठी पकड़ने वाला आदमी चाहिए, मोदी का सिर फोड़ने वाला आदमी चाहिए हमें ऐसा आदमी चाहिए जो मोदी को भारत से चीन भेज दे और ये आदमी भूपेश बघेल हैं।

रायपुरApr 03, 2024 / 02:17 pm

Kanakdurga jha

charan_das_mahant_big_statement.jpg
Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। कहा – “नरेंद्र मोदी के खिलाफ लाठी पकड़ने वाला आदमी चाहिए, मोदी का सिर फोड़ने वाला आदमी चाहिए हमें ऐसा आदमी चाहिए जो मोदी को भारत से चीन भेज दे और ये आदमी भूपेश बघेल हैं। महंत के इस विवादित बयान से छत्तीसगढ़ में सियासी पारा चढ़ गया है। (breaking news) विवादित बयान को लेकर भाजपा नेता चुनाव आयोग में शिकायत करने पहुंचे है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नितिन नबीन बोले की- कांग्रेस का इतिहास रहा है गाली-गलौज करना। वहीं उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने विवादित बयान पर बोले की- गाली-गलौज करके छत्तीसगढ़ की संस्कृति का अपमान कर रहे है महंत… इस पर शख्त कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें

VIRAL VIDEO: नेता प्रतिपक्ष महंत का विवादित बयान, कहा- मोदी का सिर फोड़ने वाला आदमी चाहिए…



Chhattisgarh Congress: चरण दास महंत के इस विवादित बयान के बाद प्रदेश में सियासी हलचल बढ़ गई है। इस विवादित बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने जमकर विरोध किया है। विवादित बयान पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव बोले की-छत्तीसगढ़ की धरती से उनका सिर फोड़ने को प्रोत्साहित करना निकृष्ट मानसिकता का परिचायक है। चरण दास महंत प्रदेश का अपमान कर रहे है। (breaking) भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन ने कड़ी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि जनता अपने प्रिय प्रधानसेवक के लिए इस प्रकार ने बयान कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। कांग्रेस को सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानसेवक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, देश और छत्तीसगढ़ की जनता को मंजूर नहीं है।
यह भी पढ़ें

भड़काऊ बयान देने वाले कथित आदिवासी नेता के घर से बारूद, डेटोनेटर और नक्सल पर्चा बरामद



Congress Party: कुछ दिनों पहले ही जाने-माने उद्योगपति नविन जिंदल के भाजपा में प्रवेश करने से चरण दास महंत ने उन्हें गाली दी थी। प्रेस वार्ता के दौरान नविन जिंदल को लेकर महंत ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। इसके बाद राजनांदगाव में भूपेश बघेल के नामांकन दाखिला के रैली के दौरान महंत ने देश के प्रधानमंत्री को लेकर विवादित बयान दिया है।

Hindi News / Raipur / Breaking: प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष महंत का विवादित बयान, बोले- लाठी से मारने वाला चाहिए, मोदी को चीन भेजेंगे…

ट्रेंडिंग वीडियो