मूलत: छत्तीसगढ़ के जांजगीर के नरियरा गांव के रहने वाले बॉलीवुड चाइल्ड आर्टिस्ट शिवलेख सिंह उर्फ अनु सिंह अपने पिता शिवेंद्र सिंह, नवीन सिंह, मां लेखना सिंह के साथ रायपुर आ रहे थे। सभी लोग आर्टिगा कार में सवार थे। राजधानी पहुंचने से पहले बायपास रोड देवरी गांव के पास ट्रेलर और कार में आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में ट्रक के पहिए के नीचे आने से शिवलेख सिंह की मौके पर जान निकल गई।
…और भी है शिवलेख सिंह से जुड़ी ढेरों ख़बरें