यह भी पढ़ें: इस शहर में बढ़ा कोरोना का खतरा: अब सुबह 6 से शाम 6 बजे तक खुलेंगी दुकानें, ये टोटल रहेंगे बंद
50 प्रतिशत छात्र बैठ सकेंगे
माशिमं द्वारा जारी निर्देश के अनुसार परीक्षा सेंटरों में शिक्षकों व छात्रों को कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा। परीक्षा हॉल में क्षमता के अनुसार केवल 50 प्रतिशत छात्र बैठेंगे। सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्कूलों के अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। परीक्षा केन्द्र को सेनिटाइज करने के साथ ही छात्रों, शिक्षकों एवं स्कूल के अधिकारियों-कर्मचारियों के हाथों को सेनिटाइज करने की व्यवस्था भी होगी।
प्रवेश पत्र दिखाने पर मिलेगी लॉकडाउन में छूट
माशिमं अधिकारियों की मानें तो जिन शहरों में लॉकडाउन लगा है, वहां के लिए मंडल और प्रशासन ने व्यवस्था बना ली है। लॉकडाउन के दौरान परीक्षार्थी के द्वारा एडमिट कार्ड दिखाए जाने पर उन्हें व उनके पालकों को राहत दी जाएगी। परीक्षा व उनके पालक एडमिट कार्ड दिखाकर परीक्षा केंद्र आसानी से जा सकेंगे और उन्हें मना करने वाला कोई भी नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों से फिर बढ़ी मुश्किलें, शादी के लिए होटल-गार्डन की कई बुकिंग रद्द
माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रो. वी.के.गोयल ने कहा, बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन होगी। परीक्षा के दौरान सभी कोविड व माशिमं गाइडलाइन का पालन करना होगा। लॉकडाउन में एडमिट कार्ड दिखाने पर परीक्षार्थियों व उनके पालकों को राहत मिलेगी।