script300 युवतियों को ब्लैकमेल कर मांगा अश्लील Photos और Videos, वाट्सऐप वीडियो कॉल में बिना कपड़ों के क्लीप बनाकर कर रहे Viral | Blackmailed 300 girls and asked for obscene photos and videos | Patrika News
रायपुर

300 युवतियों को ब्लैकमेल कर मांगा अश्लील Photos और Videos, वाट्सऐप वीडियो कॉल में बिना कपड़ों के क्लीप बनाकर कर रहे Viral

Cyber Crime News : साइबर ठग महिलाओं-युवतियों को अलग ढंग से टारगेट कर रहे हैं। पहले उन्हें किसी स्कीम या ऑनलाइन जॉब का लालच देते हैं।

रायपुरFeb 22, 2024 / 10:06 am

Kanakdurga jha

rape news
Cyber Crime News : साइबर ठग महिलाओं-युवतियों को अलग ढंग से टारगेट कर रहे हैं। पहले उन्हें किसी स्कीम या ऑनलाइन जॉब का लालच देते हैं। इसमें उन्हें मुनाफा देते हैं। फिर एक गलती को पकड़कर उन्हें धमकाते हैं। इसके बाद ज्यादा रकम जमा कराने के लिए ब्लैकमेल करते हैं। रायपुर जिले में पिछले साल 300 से ज्यादा महिलाओं-युवतियों से अलग-अलग ढंग से ऑनलाइन ठगी हुई है। अधिकांश मामलों के आरोपी अब तक पकड़े नहीं गए हैं।
साइबर ठगों ने 27 वर्षीया कारोबारी युवती को एक ऑनलाइन रिव्यू करने पर 200 रुपए और 5 रिव्यू पर 300 रुपए। इससे युवती लालच में आ गई। फिर ठगों ने उन्हें टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा। अब ऑनलाइन टास्क देकर पैसा जमा करवाने लगे। टॉस्क पूरा करते समय एक टॉस्क में उनसे गलती हो गई। फिर ठग उन्हें धमकाने लगे। गलती सुधारने के लिए युवती को ज्यादा रकम देकर दूसरा प्लान लेना पड़ा। इस तरह युवती के 5 लाख 63 हजार रुपए जमा हो गए। युवती जमा राशि को निकालने लगी, तो उन्हें क्रेडिट स्कोर 100 करने कहा गया। क्रेडिट स्कोर पूरा करने के नाम पर ठग उन्हें ब्लैकमेल करने लगे। पीडि़ता ने 14 फरवरी 2024 को डीडी नगर थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई।
केस-2
कानून की पढ़ाई करने वाली छात्रा को वाट्सऐप से मैसेज आया, जिसमें ऑनलाइन ट्रेडिंग से भारी मुनाफा होने का लालच दिया। इसके बाद एक युवती ने छात्रा को कॉल करके ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर उनसे अलग-अलग बैंक खातों में कुल 1 लाख 33 हजार 600 रुपए जमा करवाया। छात्रा को ठगी का एहसास होने पर उसने और रकम जमा करना बंद कर दिया। इसके बाद ठग उन्हें अलग-अलग नंबरों से कॉल करके रकम जमा करने के लिए दबाव बनाने लगे। इसकी शिकायत पर राखी पुलिस ने 2 फरवरी को अज्ञात ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें

मेढ़ारम में समक्का और सरक्का देवी की पूजा शुरू… एक दिन में जुट रहे 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु, बढ़ेगी भीड़




साइबर ठगी का शिकार होने वालों में इन तरीकों से ठगी
-ऑनलाइन घर बैठे जॉब
-ऑनलाइन शॉपिंग, ट्रेडिंग, शेयर में निवेश, क्रिप्टो करेंसी
-लोन ऐप-ऑनलाइन लोन का झांसा
-फेसबुक, इंस्टाग्राम में दोस्ती के नाम पर
-मैरिज ब्यूरो, मैटि्रमोनियल साइट से शादी का ऑफर देकर
-ऑनलाइन शॉपिंग में ऑफर
-वाट्सऐप वीडियो कॉल करके अश्लील क्लीपिंग बनाकर ब्लैकमेलिंग
-पुराने दोस्त, रिश्तेदार की आवाज में कॉल करके पैसा जमा करवाना
-ओएलएक्स में सामान खरीदी-बिक्री के नाम पर
-गूगल से कस्टमर केयर नंबर के जरिए
-क्रेडिट-डेबिट कार्ड आदि के नाम पर
————————–
प्रदेश में साइबर ठगी के आंकड़े
वर्ष मामले
2021 2383
2022 4098
2023 5000 से ज्यादा
————————–
केंद्रीय वेबसाइटों में (वर्ष 2023)
सिटीजन फाइनेिंशयल साइबर फ्रॉड रिपोर्टिंग एंड मैनेजमेंट सिस्टम- 17874
नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल-3798

टॉपिक एक्सपर्ट
साइबर ठगी करने वाले सभी को झांसा देकर ठग रहे हैं। महिलाओं और युवतियों को आसानी से ठग लेते हैं। इससे बचने के लिए साइबर क्राइम के बारे में जानना आवश्यक है। साथ ही साइबर ठगी करने वालों के तरीकों को लेकर जागरूक रहना चाहिए। अधिकांश महिलाएं व युवतियां साइबर क्राइम की जानकारी के अभाव में ठगी की शिकार हो रही हैं।
-गौरव तिवारी, टीआई, साइबर थाना
यह भी पढ़ें

सरकारी जमीन पर 120 से ज्यादा गैरेज, हर महीने वसूल रहे 50 हजार रुपए किराया… अब तक नहीं हुई कार्रवाई




जागरुकता ही बचाव

वर्तमान में युवा वर्ग कम समय में ज्यादा कमाई करने के चक्कर में रहते हैं। उनका अधिकांश समय मोबाइल, सोशल मीडिया और इंटरनेट में ही बीत रहा है। इसके चलते साइबर ठग इन्हीं वर्ग को ज्यादा टारगेट कर रहे हैं। घर बैठे ऑनलाइन जाॅब, ऑनलाइन ट्रेडिंग से ज्यादा कमाई, यूट्यूब में वीडियो लाइक और शेयर जैसे लुभावने तरीकों से युवाओं को ऑनलाइन ठगा जा रहा है। युवा वर्ग को साइबर क्राइम को लेकर जागरूक होना होगा।

Hindi News / Raipur / 300 युवतियों को ब्लैकमेल कर मांगा अश्लील Photos और Videos, वाट्सऐप वीडियो कॉल में बिना कपड़ों के क्लीप बनाकर कर रहे Viral

ट्रेंडिंग वीडियो