यह भी पढ़ें:
CG Election 2025: भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशी तय होंगे 25 जनवरी को, शक्ति प्रदर्शन के साथ जमा करेंगे नामांकन भाजपा सूत्रों के अनुसार, निकाय चुनाव के लिए पार्षद प्रत्याशियों के नामों का ऐलान महापौर और अध्यक्ष प्रत्याशियों की
घोषणा के बाद की जाएगी। इस तरह से 26 जनवरी के बाद ही पार्षद प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जा सकता है। पार्षद प्रत्याशियों के नामों की सूची जिला अध्यक्षों से मांगी है। साथ ही विधायकों से भी सलाह-मशविरा ली जाएगी। इसके बाद पार्षद प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जाएगा।
दावेदार लगा रहे जोर
वहीं, महापौर, अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने के लिए दावेदार अपने-अपने स्तर पर भारी जोर लगा रहे हैं। कुछ लोग तो प्रदेश संगठन के नेताओं से लेकर दिल्ली के अपने खास नेताओं से भी जुगाड़ लगाने में लगे हुए हैं। वहीं, अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से सिफारिश के साथ अन्य दावेदारों की बुराई भी करवा रहे हैं, ताकि उनको टिकट मिलने में कोई सियासी अड़चन न आ पाए।