ज्ञात हो कि विगत दिनों मंत्री रेल रास्ते से अंबिकापुर से आ रहे थे और उनका बैग चोरी होने पर मंत्री वो भी शिक्षा मंत्री द्वारा इस पर बहुत ही गैर जिम्मेदाराना और अशिक्षा वाला बयान दिया गया उनके द्वारा कहा गया कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा रेलवेमें बैग चोरी करवाये जा रहे हैं , प्रदेश में रोजाना सैकड़ों चोरियां होती हैं इसका मतलब यह तो नही की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कहने पर चोरी हो रही है।
जिले के अध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है और उल जुलूल गलत बयान बाजी पर तुले हुए हैं। कभी कोई मंत्री कहते हैं कि नेता बनना है। तो एसपी कलेक्टर का कॉलर पकड़ों, कभी कहते हैं कि चना चखना है ,कभी कहते हैं पुलिस बनकर क्या करोगे नक्सली बनो और अब शिक्षा मंत्री का गैर जिम्मेदाराना बयान की बैग चोरी प्रधानमंत्री करवा रहे हैं। वो भी उस प्रधानमंत्री के लिए जिसका लोहा देश ही नही दुनिया मान रही है। ऐसे बयान की हम निंदा करते हैं भत्र्सना करते हैं। जो मंत्री अपने बैग की हिफाजत नही कर पा रहें वो प्रदेश के बच्चों के भविष्य की क्या हिफाजत करेंगे और कैसे संवारेंगे। भूपेश बघेल सरकार से आग्रह करते हैं कि देश के प्रधानमंत्री का तनिक भी सम्मान करते हैं तो जिम्मेदार मुख्यमंत्री होने के नाते अपने मंत्री की इस निंदनीय और असम्माजनक टिप्पणी के लिए उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करें एवं उनके मंत्री सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे अन्यथा निकट भविष्य में युवामोर्चा उग्र आंदोलन करेगा ।