गौरतलब है कि सरोज पाण्डेय उस चार सदस्यीय भाजपा दल में शामिल हैं जो सबरीमाला मंदिर अनुयायी से मिलकर सबरीमाला की वस्तुस्थिति समझ भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व को वहां के वर्तमान हालात से अवगत कराएंगी। अपने केरल दौरे के दौरान सरोज पाण्डेय केरल के राज्यपाल और सेन्ट्रल जेल में बंद प्रदेश भाजपा के महासचिव के. सुरेन्द्र से मिलेंगी जिन्हें पिछले दिनों सबरीमाला जाते समय केरल पुलिस ने गैर जमानती धाराओं में गिरफ्तार किया था इसके अलावा सरोज पांडे राज्य सचिवालय के सामने सत्याग्रह में शामिल होंगी। सरोज 14 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेंगी।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा पिछले दिनों सबरीमाला मंदिर में हर उम्र की महिलाओं को प्रवेश व पूजा करने की अनुमति दे दी गई है, जबकि इससे पहले तक 10 साल से लेकर 50 साल की आयु वाली महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं थी। सरोज पाण्डेय उस वक्त सबरीमाला जा रही हैं जब केरल के सबरीमला मंदिर में सभी आयु वर्ग की महिलाओं के प्रवेश के आदेश के खिलाफ विरोध-प्रदर्शनों का नेतृत्व करने वाली बीजेपी को उम्मीद के अनुरूप इसका राजनीतिक लाभ नहीं मिला है।