CG By Election: भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने कहा – महापौर और सांसद के रूप में मैंने दर्जनों काम किया, लेकिन अहसान नहीं जताया
CG By Election: महापौर के रूप में और सांसद के रूप में कई काम किया है। दर्जनों काम मैं आपको गिनवा सकता हूँ। लेकिन मैंने कभी अहसान नही जताया है। जनता ने मुझ पर विश्वास किया है।
CG By Election: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। इस सीट पर कांग्रेस-बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है। युवा नेता आकाश शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी हैं, वहीं रायपुर से सांसद रहे सुनील सोनी बीजेपी के प्रत्याशी है।
यह भी पढ़ें: href="https://www.patrika.com/raipur-news/cg-by-election-photos-of-raipur-south-assembly-by-election-19145664" target="_blank" rel="noopener">मतदान के अलग-अलग रंग, बुजुर्गों का जोश हाई तो महिलाओं ने निभाई जिम्मेदारी, देखें खूबसूरत तस्वीरें इस बीच रायपुर दक्षिण विधानसभा भाजपा href="http://CG By-Election: भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने परिवार संग डाला वोट, जानें अब तक कितना वोटिंग प्रतिशत"> प्रत्याशी सुनील सोनी ने कहा मैंने आज href="https://www.patrika.com/raipur-news/minister-shyam-bihari-jaiswals-big-claim-said-as-soon-as-the-voting-took-place-19172106" target="_blank" rel="noopener">मतदान किया है और आप सब भी मतदान करें। ये लोकतंत्र का उत्सव है, सभी भाई बहनों से यही निवेदन करूंगा कि इस उत्सव में भाग ले आपका एक-एक वोट कीमती है। मैंने महापौर के रूप में और सांसद के रूप में कई काम किया है। दर्जनों काम मैं आपको गिनवा सकता हूँ। लेकिन मैंने कभी अहसान नही जताया है। जनता ने मुझ पर विश्वास किया है।
Hindi News / Raipur / CG By Election: भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने कहा – महापौर और सांसद के रूप में मैंने दर्जनों काम किया, लेकिन अहसान नहीं जताया