Bitcoin Scam: छत्तीसगढ़ के रायपुर में ईडी ने बिटकॉइन (Bitcoin Scam) घोटाले की जांच करने गौरव मेहता से पूछताछ कर तलाशी के दौरान बरामद दस्तावेजों को जब्त किया। इसमें लेनदेन के दस्तावेज, डायरी, पैन ड्राइव, लैपटॉप, कम्प्यूटर, बैंक खाते, निवेश और प्रॉपर्टी के पेपर्स शामिल है। करीब 25 घंटे तक आम्रपाली सोसायटी स्थित आवास की तलाशी लेने के बाद गुरूवार की दोपहर को टीम लौटी। साथ ही पूछताछ और जांच के लिए बुलाने पर उपस्थिति दर्ज कराने कहा गया है।
बताया जाता है कि ईडी के टीम के जाते ही सीबीआई की टीम भी जांच के लिए पहुंची थी। बता दें कि 19 नवंबर को ईडी की टीम ने बिटकॉइन (Bitcoin Scam) घोटाले के इनपुट मिलने के बाद गौरव मेहता के घर पर छापामारा था। इस दौरान बिटकॉइन के एवज में हुए लेनदेन के संबंध में पूछताछ की गई। साथ ही पुणे पुलिस से मिले इनपुट और साक्क्ष्य के साथ ही इस घोटाले में शामिल अन्य लोगों के कनेक्शन, वायरल हुए बातचीत के वाइस रिकॉर्ड का ब्यौरा लेने की जानकारी मिली है।
बैंक खाते और इलेक्ट्रानिक डिवाइस की जांच :
बिटकॉइन मामले में गौरव मेहता का नाम आने के बाद उनके और करीबी लोगों के बैंक ट्रांजेक्शन की जानकारी संबंधित बैंकों से मांगा गया है। साथ ही इलेक्ट्रानिक्स ऐविडेंस को जांच के लिए विशेषज्ञ की मदद ली जा रही है। बताया जाता है कि जांच के दौरान ट्रेडिंग के कारोबारी गौरव मेहता की 6 और कंपनियों का खुलासा हुआ है।
बताया जा रहा है कि गौरव मेहता सहित करीबी लोगों के जुड़े होने की जानकारी मिली है। इसमें से अधिकांश लोगों के कोलकाता में स्पंज आयरन और मुंबई की एक कंसल्टेंसी के लिए काम करने के इनपुट मिले है। फिलहाल पूरे मामले को जांच में लिया गया है। इसके तार महाराष्ट्र से जुडे़ होने के कारण स्थानीय ईडी की मदद ली जा रही है।
Hindi News / Raipur / Bitcoin Scam: बिटकॉइन घोटाले में ED के बाद CBI की एंट्री, गौरव मेहता से होगी पूछताछ…