कस्टम मिलिंग घोटाला : राइस मिलरों पर लगे गंभीर आरोप, 16 ठिकानों पर छापा, इस दिन होगी अगली सुनवाई
वहां से रात करीब 12.10 बजे लौट रहा था। भाठागांव के पास सड़क किनारे कार खड़ी करके कुछ देर के लिए रूके थे। उसी समय तीन चार लड़के पहुंचे और उन्हें अश्लील गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोपी कलश पटेल और उसके साथियों ने दोनों से मारपीट की। इसके बाद उनके कार में तोड़फोड़ भी किया। इसके बाद भाग निकले। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।