महिला लोके पायलट की सूजबूझ से बड़ा हादसा टला
दरअसल कोरबा जिले के कुसमुंडा गेवरा मार्ग पर बाइक सवार युवक की लापरवाही के चलते उसकी बाइक ट्रेन की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि युवक जल्दबाजी के चक्कर में शार्ट-कट लेकर बिना फाटक वाले कुसमुंडा पेट्रोल पंप के पीछे रेलवे लाइन को पार कर रहा था। इतने में स्पीड से आ रही छतीसगढ एक्सपेस को देख नहीं पाया और ट्रेन की चपेट में आया। महिला लोको पायलट ने ऐन मौके पर ट्रेन को धीमा कर बड़े हादसा को होने से बचा लिया। युवक भी कूदकर अपनी जान बचा ली।
यात्रियों में मचा हड़कंप
ट्रेन के अचानक स्पीड से ब्रेक लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। वहीं, जब ट्रेन से बाहर निकलकर देखें तो हैरान रह गए। महिला लोको पायलट ने हादसे की सूचना स्टेशन मास्टर को दी। जिसके बाद रेलवे कर्मचारियों ने क्षतिग्रस्त बाइक को पटरी से अलग किया। इस दौरान ट्रेन करीब 40 मिनट तक रूकी रही । वहीं, ट्रेन लेट से कोरबा स्टेशन पहुंची।
जान जोखिम में डाल पार करते हैं रेल लाइन
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोग जल्दबाजी के चक्कर में बिना फाटक वाले रेल लाइन को पार करते हैं। जबकि इस रूट में हर 10 से 15 मिनट बाद ट्रेन की आवाजाही होती है। बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर रेल लाइन पार करते हैं। आज भी ऐसा ही हुआ। गनीमत है कि महिला लोको पायलट ने अपनी सूजबूझ से हादसे को टाल दिया।