Bijapur Encounter: सर्जिकल स्ट्राइक की तरह कांग्रेस को पीडिया मुठभेड़ पर संदेह, भाजपा बोली – पब्लिक सच जानती है
Bijapur Encounter: कांग्रेस द्वारा मुठभेड़ को फर्जी बताए जाने पर डिप्टी सीएम अरुण ने कहा कि ये वहीं कांग्रेस पार्टी है, जो सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रश्न चिन्ह लगाया था।
Bijapur Encounter: बीजापुर के पीडिया में हुई नक्सली मुठभेड़ को लेकर सियासत शुरू हो गई है। इस मामले को लेकर भाजपा-कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। कांग्रेस द्वारा मुठभेड़ को फर्जी बताए जाने पर डिप्टी सीएम अरुण ने कहा कि ये वहीं कांग्रेस पार्टी है, जो सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रश्न चिन्ह लगाया था।
हमारे सुरक्षा बल बस्तर के जवान बस्तर को शांति के मार्ग पर ले जाना चाह रहे हैं, उस पर भी कांग्रेस पार्टी प्रश्नचिन्ह लगा रही है। ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। सुरक्षा बलों की कार्रवाई सही दिशा में जा रही है। कांग्रेस जो भी कहे, बस्तर की जनता सारी सच्चाई जान रही है। प्रदेश में पांच साल तक कांग्रेस की सरकार रही, इन वर्षों में कांग्रेस सरकार ने बस्तर के साथ अन्याय किया। बीजापुर में दो मासूमों की मौत पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं।
साव ने आगे कहा, नक्सली मुठभेड़ में जवानों को सफलता मिलती है तो कांग्रेस उस पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर सुरक्षाबलों के मनोबल को गिराने का काम करती है। ये कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है। बस्तर में हमारे सुरक्षा बल पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य कर रहे हैं।
Bijapur Encounter Bastar Naxal News: दीपक बैज ने की मामले की न्यायिक जांच
बीजापुर में हुए पीडिया मुठभेड़ को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पीडिया में हुई नक्सली मुठभेड़ पर गांव वालों ने सवाल खड़ा किया है। गांव वालों का कहना है कि इस घटना में निर्दोष मारे गये है। इस घटना में एक गूंगे युवक सन्नो की भी हत्या हुई है। गांव वालों के सवालों के बाद कांग्रेस पार्टी ने इस घटना की जांच का निर्णय लिया है। वरिष्ठ नेता पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम के नेतृत्व में एक जांच कमेटी का गठन किया गया है। जांच कमेटी में विधायक इंद्र शाह मंडावी, विधायक विक्रम मंडावी, विधायक जनक राम ध्रुव, विधायक सावित्री मंडावी, पूर्व विधायक देवती कर्मा, जिला अध्यक्ष रजनु नेताम, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियाम सदस्य है। जांच कमेटी के रिपोर्ट आने के बाद कांग्रेस पार्टी इस घटना पर अपनी रणनीति बनाएगी।
मंत्री केदार कश्यप ने लखमा पर किया वार
Bijapur Encounter CG Naxal News: बीजापुर के पीडिया के जंगलों में बीते 10 मई को हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ को स्थानीय आदिवासी ग्रामीणों के बाद अब बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने भी इसे फर्जी बताया है। लखमा के इस आरोप पर मंत्री केदार कश्यप ने जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कवासी लखमा पहले ये बताएं कि वे नक्सलवाद खत्म करना चाह रहे हैं या नहीं? मृतकों के परिजनों ने स्वीकार किया है कि मारे गए उनके परिवार के सदस्य नक्सली थे। कवासी लखमा नक्सलियों की भाषा बोल रहे हैं। नक्सली आदिवासियों को मार रहे हैं, कवासी लखमा इस पर भी अपना बयान दें। सीएम विष्णुदेव साय पर सिर्फ आदिवासियों की ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। सरकार बेहतर काम कर रही है।
आदिवासियों को जेल में ठूंसा जा रहा: लखमा
Bastar Bijapur Encounter: कवासी लखमा ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से फर्जी मुठभेड़ हो रही है, भाजपा सरकार तत्काल इसे रोके और इस तरह की मुठभेड़ की न्यायिक जांच करे। लखमा ने यह भी कहा कि निर्दोष आदिवासियों को नक्सली बताकर गिरफ्तार किया जा रहा है जेल में ठूंसा जा रहा है। दक्षिण बस्तर के बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा के उप जेल में जगह ही नहीं बची है, सभी निर्दोष आदिवासियों को नक्सली बताकर गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा जन्मजात आदिवासियों की दुश्मन है।
कांग्रेसी नेता की हत्या पर सरकार चुप
नारायणपुर जिले में कांग्रेस के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विक्रम बैस की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस पर बैज ने कहा, जब भाजपा नेताओं की हत्या होती है, तब भाजपा उसे टार्गेट कीलिंग बताती है, हमारे नेताओं की हत्या हो रही है इस पर सरकार चुप्पी साधे हुए है।
कांग्रेस नेता के हत्या की जांच होगी
नारायणपुर में कांग्रेसी नेता की हत्या पर डिप्टी सीएम साव ने कहा, घटना की कड़ाई और गंभीरता से जांच होगी। जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई होगी।