रायपुर

Big Decision: PM मोदी का किसानों को तोहफा, लिया ये बड़ा फैसला, CM ने कहा- अन्नदाताओं की आय में होगी वृद्धि

Big Decision: पीएम मोदी ने बासमती चावल और प्याज के न्यूनतम निर्यात शुल्क में भारी कमी की है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका ऐलान किया है..

रायपुरSep 14, 2024 / 05:52 pm

चंदू निर्मलकर

Big Decision of Farmers income: पीएम मोदी ने देश के किसानों ( Farmers ) के लिए एक और बड़ा फैसला लिया है। पीएम ने इस बार अन्नदाता किसानों की आय को बढ़ाने और उनकी खुशहाली के लिए बासमती चावल से न्यूनतम निर्यात शुल्क हटाने समेत अन्य फैसले लिए है। जिसका लाभ प्रदेश के किसानों को मिलेगा।

Big Decision: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कही ये बात

Big Decision: पीएम मोदी ने किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य दिलाने के लिए बासमती चावल से न्यूनतम निर्यात शुल्क हटाने के साथ ही खाद्य तेलों के आयात शुल्क में बढ़ोत्तरी एवं प्याज के निर्यात शुल्क में कमी करने के निर्णय का मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वागत किया है। कहा है कि इसका फायदा निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ के किसानों को मिलेगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने देश के अन्नदाता किसानों के हित में लिए गए इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया है।
यह भी पढ़ें

MSP Hike: मोदी सरकार के इस फैसले से छत्तीसगढ़ के किसान हो जाएंगे मालामाल, हुआ ये बड़ा ऐलान

प्याज का निर्यात शुल्क घटा

गौरतलब है कि केन्द्र सरकार द्वारा बासमती चावल से न्यूनतम निर्यात शुल्क को हटाने, खाद्य तेलों के आयात शुल्क को शून्य से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने के साथ ही प्याज के निर्यात शुल्क को 40 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया है। ( Big Decision ) केन्द्र सरकार ने रिफाइन ऑयल के बेसिक ड्यूटी को 32.5 प्रतिशत तक बढ़ाने का भी निर्णय लिया है।

किसानों के आय में होगी वृद्धि

मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार के इस निर्णय से निश्चित रूप से सोयाबीन, बासमती, प्याज, सरसों, सूरजमुखी और मूंगफली के उत्पादक किसानों के आय में वृद्धि होगी। इसका लाभ छत्तीसगढ़ के किसानों को भी मिलेगा। उनके उपज की बाजार में और अधिक मांग बढ़ेगी। मुख्यमंत्री ने इसके लिए केंद्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया।

Hindi News / Raipur / Big Decision: PM मोदी का किसानों को तोहफा, लिया ये बड़ा फैसला, CM ने कहा- अन्नदाताओं की आय में होगी वृद्धि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.