scriptफिर चर्चा का विषय बना स्काई वाक: सीएम बघेल ने बताया कमीशनखोरी का स्मारक तो अब राजेश मूणत ने दिया जवाब | Bhupesh Baghel allegations on BJP Skywalk raipur Rajesh Munat replied | Patrika News
रायपुर

फिर चर्चा का विषय बना स्काई वाक: सीएम बघेल ने बताया कमीशनखोरी का स्मारक तो अब राजेश मूणत ने दिया जवाब

अब उधर स्काई वाक को लेकर कंग्रेसियों और स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर पूर्व मंत्री और भाजपा के प्रवक्ता राजेश मूणत ने पलटवार किया है। राजेश मूणत ने कहा है कि सर्वे के आधार पर स्काई वाक सही बना है। उनहोंने कांग्रेस पार्टी और सरकार से सवाल करते हुए कहा कि, आपने तीन कमेटी बनाई है। उन्होंने कहा है सर्वे के आधार पर सही बना है।

रायपुरSep 10, 2022 / 03:42 pm

Sakshi Dewangan

00fad13c-55db-4da3-8d10-2c3ad073d9dc.jpg

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी की प्रमुख सड़कों पर पिछले चार साल से कंकाल की तरह खड़ा स्काई वाक एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गया है. स्काई वाक का जिक्र कल भाजपाध्यक्ष जेपी नड्डा ने साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मलेन को संबोधित करते हुए किया. बस फिर क्या था… कांग्रेस की ओर से प्रतिक्रियाओं का सिलसिला शुरू हो गया. यहाँ तक सीएम बघेल ने भी इसे कमीशनखोरी का स्मारक बता दिया.

https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%95%E0%A4%AE%E0%A5%80%E0%A4%B6%E0%A4%A8%E0%A4%96%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A5%80?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम, नया बस स्टैंड समेत गुढ़यारी का नवनिर्माण इस बात के सबूत हैं. लेकिन 2018 में सरकार बदलते ही स्काई वाक पर नई सरकार की नजरें टेढ़ी हो गईं. कई ने तो सरकार बनते ही स्काईवाक को तुरंत गिरा देने का दावा तक कर डाला था. लेकिन सरकार बनते ही इसे लेकर एक कमेटी बना दी गई.

आपकी कमेटियों ने भी स्काई वाक को सही बताया, आपकी सोच ही विकास की नहीं: मूणत
अब उधर स्काई वाक को लेकर कंग्रेसियों और स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर पूर्व मंत्री और भाजपा के प्रवक्ता राजेश मूणत ने पलटवार किया है. राजेश मूणत ने कहा है कि सर्वे के आधार पर स्काई वाक सही बना है. उनहोंने कांग्रेस पार्टी और सरकार से सवाल करते हुए कहा कि, आपने तीन कमेटी बनाई है. उन्होंने कहा है सर्वे के आधार पर सही बना है. जनता की सहूलियत के लिए स्काई वाक का निर्माण शुरू हुआ था. मूणत ने कहा है कि, आपकी सोच ही विकास की नहीं है. आपने एक भी निर्माण के कार्य पिछले चार साल में नहीं किया है. बल्कि मूणत ने यहां तक कह डाला कि पाटन क्षेत्र में भी जो सड़कें हैं वह एडीबी के तहत स्वीकृत किए गए हैं. उसे भी आप पूरा नहीं कर पाए.

आधे-अधूरे सकाईवाक को देखकर पूछा कि ये क्या है ? तो मुझे बताया गया कि इस स्काई वाक को भाजपा सरकार ने शुरू किया था लेकिन कांग्रेस सरकार ने रोक दिया. उन्होंने इस पर कहा कि, जिस तरह से यहां कांग्रेस की सरकार काम कर रही हैउससे यह साप है कि यह सरकार विकास विरोधी है. उन्होंने ऐसी विकास विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया.

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8dlej0

Hindi News / Raipur / फिर चर्चा का विषय बना स्काई वाक: सीएम बघेल ने बताया कमीशनखोरी का स्मारक तो अब राजेश मूणत ने दिया जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो