चिटफंड कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर, मिलने लगी डूबी हुई रकम
यहां आंकड़ा नीचे नहीं उतर रहा। गुरुवार को प्रदेश में 1,817 लोग संक्रमित पाए गए, जबकि 1,709 स्वस्थ होकर घर लौटे। इन 24 घंटे में 20 मरीजों न इलाज के दौरान दमतोड़ दिया। कोरोना से मरने वालों की संख्या 7 है। बाकि अन्य बीमारी से ग्रसित थे, बाद में कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें सर्वाधिक 4 मौतें रायपुर में हुईं।23 नए तहसीलों के शुभारंभ के बाद 12 से 13 और नई तहसीलों का होगा गठन
अब तक रायपुर में 628 जानें जा चुकी हैं। अब कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 7 हजार से अधिक है, जबकि स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 1 लाख 85 हजार से ऊपर जा पहुंची है। प्रदेश का रिकवरी रेट 88.4 प्रतिशत पर बना हुआ है।प्रदेश में अब तक
कुल संक्रमित- 2,07,740
एक्टिव- 20,061
डिस्चार्ज- 1,85,152
मौतें- 2,527