scriptआईएएस-आईपीएस से अच्छे संबंध बनाकर बढ़ाया सट्टे का गोरखधंधा | Betting business increased making good relations with IAS-IPS raipur | Patrika News
रायपुर

आईएएस-आईपीएस से अच्छे संबंध बनाकर बढ़ाया सट्टे का गोरखधंधा

Raipur Crime News: अशोका रतन में रहने वाला ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का बड़ा सिंडीकेट चलाने वाले अभिनंदन उर्फ मन्नू नत्थानी का कई आईएएस-आईपीएस से भी अच्छे संबंध हैं।

रायपुरJun 09, 2023 / 10:42 am

Khyati Parihar

Cricket Satta: आईएएस-आईपीएस से अच्छे संबंध बनाकर बढ़ाया सट्टे का गोरखधंधा

आईएएस-आईपीएस से अच्छे संबंध बनाकर बढ़ाया सट्टे का गोरखधंधा

Chhattisgarh News: रायपुर। अशोका रतन में रहने वाला ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का बड़ा सिंडीकेट चलाने वाले अभिनंदन उर्फ मन्नू नत्थानी का कई आईएएस-आईपीएस से भी अच्छे संबंध हैं। उन्हीं की बदौलत मन्नू लंबे समय से जुआ-सट्टे का गोरखधंधा संचालित कर रहा था। छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे का बड़ा सिंडीकेट बना लिया है। रोज करोड़ों रुपए का सट्टा लगाया जा रहा था।
रसूखदार का करोड़ों रुपए हजम किया, इसलिए हुई मुखबिरी

बताया जाता है कि मन्नू ने एक रसूखदार का 2 करोड़ रुपए हजम कर लिए। इससे नाराज होकर रसूखदार ने उसके गोरखधंधे की शिकायत पुलिस से कर दी। इसके बाद पुलिस ने बुधवार को मन्नू नत्थानी और उसके भाई लालू को पकड़ा था। लालू को देर रात (cg news) छोड़ दिया गया। मन्नू को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके सहयोगी कैलाश ठाकरे और अश्वनी शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों मन्नू के सट्टे का पूरा काम देखते थे।
आरोपियों के पास से 14 मोबाइल, 2 लैपटॉप, मैकबुक, एक साउंड मिक्सर डिवाइस और नकद 2 लाख 80 हजार रुपए बरामद हुआ है। पुलिस ने मन्नू और उसके साथियों के खिलाफ धारा 4(क) जुआ एक्ट, छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6, 7 और 66डी आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। बुधवार को तीनों को जेल भेज दिया गया। मन्नू के सिंडीकेट में शामिल कई और लोगों का नाम सामने आया है। पुलिस उनकी पतासाजी में लगी है।
यह भी पढ़ें

Petrol diesel price Today : क्या पेट्रोल-डीजल के भाव में हुआ बदलाव? यहां जानें आपके शहर का लेटेस्ट रेट

वॉइस बदलने का डिवाइस भी मिला

मन्नू अलग-अलग मोबाइल ऐप और वेबसाइट के माध्यम से सट्टा संचालित करता था। उसके पास साउंड मिक्सर डिवाइस भी मिला है, जिसमें एक समय में 24 मोबाइल के जरिए 24 लाइन कनेक्ट होती है। इसमें कॉल करने वाले के ऑरिजिनल वॉइस (raipur news) को बदल दिया जाता है, ताकि उसकी वॉइस रिकार्ड न कर सके। मन्नू ने इसे मुंबई में असेंबल कराया था।
खातों में करोड़ों का ट्रांजेक्शन

पुलिस ने आरोपी के बैंक खातों की जांच की, तो इसमें 20 करोड़ के ट्रांजेक्शन डिटेल मिले हैं। पुलिस इसका पता लगा रही है। बताया जाता है कि यह बहुत कम राशि है। आईपीएल क्रिकेट के इस सीजन में कई हजार करोड़ का सट्टे का कारोबार हुआ है। मन्नू नत्थानी ने दूसरे राज्यों में भी आईडी दे रखा था। उसके कई साथी मुंबई और नागपुर में सक्रिय है। देर रात पुलिस ने रायगढ़ से भी कुछ सटोरियो को पकड़ा था।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ के इस युनिवर्सिटी में18 साल बाद होगी इतने पदों पर सीधी भर्ती, देखें डिटेल्स

2 करोड़ रुपए से बिगड़ी बात

मन्नू नत्थानी रायपुर में पहले एमसीएक्स का कारोबार करता था। इसी के चलते अपहरण, मारपीट और अन्य अपराधिक मामलों में भी वह शामिल रहा। इसके बाद एक आईपीएस से उसकी दोस्ती हो गई। इसके बाद उसने बड़े स्तर पर जुआ और ऑनलाइन (online Satta) सट्टे का काम शुरू किया। एक आईएएस के लिए प्रापर्टी का काम भी करता था। इसके चलते पुलिस उस पर आसानी से हाथ नहीं डाल पा रही थी।
सूत्रों के मुताबिक एक रसूखदार को 2 करोड़ रुपए मन्नू को देना था। मन्नू ने 2 करोड़ रुपए देने से इनकार कर दिया। इसके बाद मन्नू के अवैध कारोबार का चिट्ठा पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने उसके फ्लैट में छापा मारकर उसे पकड़ लिया।
सुबह 4 बजे लौटता था मन्नू

मन्नू नत्थानी अशोका रतन स्थित अपने फ्लैट से शाम होते ही निकलता था। इसके बाद वह सीधे सुबह 4 बजे घर आता था। पूरी रात ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा, एमसीएक्स व अन्य कारोबार का हिसाब-किताब चलता था। बताया जाता है कि मन्नू के (Cricket Satta) सिंडीकेट में शहर के कई बड़े जुआरी और वॉइट कॉलर लोग भी शामिल हैं। कई बार उनके साथ मन्नू एमजी रोड के मंजू-ममता होटल के पास दिखा है।

Hindi News / Raipur / आईएएस-आईपीएस से अच्छे संबंध बनाकर बढ़ाया सट्टे का गोरखधंधा

ट्रेंडिंग वीडियो