scriptअमेजन-फ्लिपकार्ट पर बिक रहा फल पकाने वाला प्रतिबंधित केमिकल | Banned fruit ripening chemical sold on Amazon-Flipkart raipur news | Patrika News
रायपुर

अमेजन-फ्लिपकार्ट पर बिक रहा फल पकाने वाला प्रतिबंधित केमिकल

Raipur News: मांग बढ़ते ही कच्चे आम को तेजी से पकाने के लिए शहर के फल व्यापारियों ने सेहत के लिए घातक केमिकल और पाउडर का उपयोग शुरू कर दिया है।

रायपुरJun 07, 2023 / 11:48 am

Khyati Parihar

Banned fruit ripening chemical sold on Amazon-Flipkart

अमेजन-फ्लिपकार्ट पर बिक रहा फल पकाने वाला प्रतिबंधित केमिकल

Chhattisgarh News: रायपुर। मांग बढ़ते ही कच्चे आम को तेजी से पकाने के लिए शहर के फल व्यापारियों ने सेहत के लिए घातक केमिकल और पाउडर का उपयोग शुरू कर दिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियां एथलीन राइपनर खुलेआम बेच रही हैं, जिसकी भनक प्रशासन को नहीं है। पहले यह प्रतिबंधित फल व्यापारियों के पास चोरी-छिपे मिलती थी।
अब यह खुलेआम इन ऑनलाइन कंपनियों के द्वारा घर पहुंच रहा है। घातक केमिकल का उपयोग कर फल पकाने वालों के खिलाफ अब खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है। फलों को केमिकल से न पकाने का आदेश देकर ही विभाग शांत हो गया है। मार्केट में जो फल मिल रहा है, उसमें 60 प्रतिशत फल खतरनाक केमिकल से (cg news) पकाए जा रहे हैं। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग होने के बावजूद प्रशासन की नाक के नीचे फलों को जल्दी पकाने का काम खुलेआम चल रहा है। शहर में फल के थोक बाजारों से चिल्हर विक्रेताओं को फल आपूर्ति की जाती है। शहर में चल रहे 1500 से अधिक ठेलों से भी फल बिकता है।
यह भी पढ़ें

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी, आज इतना महंगा हुआ तेल, यहां चेक करें कीमत

1964 से प्रतिबंधित

फूड सेफ्टी एंड स्टैण्डड्र्स रेगुलेशन के मुताबिक कैल्शियम काबाईड नामक केमिकल 1964 से ही प्रतिबंधित है, लेकिन नियमों का पालन नहीं हो रहा और अब भी ये खतरनाक केमिकल फलों को पकाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। जबकि, आईपीसी (raipur news) की धारा 272 और 273 के तहत खाने में मिलावट करने पर अधिकतम 6 माह की सजा और 1 हजार रुपए का जुर्माना हो सकता है।
ऐसे पहचानें केमिकल से पके फल

ऐसे फल व सब्जियां चुनें, जिन पर कोई दाग-धब्बा न हो। हमेशा फल और सब्जियों को खाने से पहले अच्छी तरह से धो लें। सब्जियों और फलों का छिलका निकालकर इस्तेमाल करने से केमिकल्स का असर कम होता है। जो भी आम कृत्रिम तरीके से पका होगा, उसमें पीले और हरे रंग के पैचेज होंगे, यानि पीले रंग के बीच-बीच में हरा रंग भी दिखेगा। जबकि प्राकृतिक तौर पर पका हुआ आम पीला या हरा ही होगा। हमेशा मौसमी फलों और सब्जियों को ही चुनें, अगर मौसम से पहले के फल या सब्जियां मिल रहे हों, तो उन्हें न खरीदें।
यह भी पढ़ें

राजधानी के 70 में से 45 वार्डों में अमृत मिशन, फिर भी प्यास बुझाने हर दिन दौड़ रहे 32 टैंकर

चीन से आता है एथलीन पाउडर

खतरनाक पाउडर एथलीन राइपनर से आम और अन्य फल पका रहे हैं। पैकेट पर साफ चेतावनी अंकित है कि खाद्य पदार्थ के साथ पाउडर के संपर्क में आने पर इंसानी स्वास्थ्य पर जानलेवा असर डाल सकता है। एथलीन राइपनर पाउडर खुले बाजार में नहीं मिलता। इसे अब ऑनलाइन मार्केट से मंगाया जा रहा है।

लिवर व याददाश्त पर डालता है असर

कार्बाइड में काफी गर्मी होती है, इसके उपयोग से शरीर के अंगों पर प्रभाव पड़ सकता है। पेट संबंधी समस्याएं किडनी, एलर्जी व त्वचा संबंधी रोग पैदा हो सकते हैं। कार्बाइड का इस्तेमाल कैंसर जैसे रोगों की वजह भी बन जाता है। इसलिए इसके उपयोग से बचना चाहिए।
केमिकल से पके फलों का उपयोग करने के बाद फूड पॉइजङ्क्षनग के मामले भी सामने आ रहे हैं। ऐसे फल खाने से स्वास्थ्य पर धीरे-धीरे दुष्प्रभाव (cg news) पड़ता है। केमिकल लिवर और याददाश्त पर असर डालने के साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों को नुकसान पहुंचाते हैं। फलों से मिलने वाले पोषक तत्व भी खत्म कर देते हैं।
– डॉ.मनोज लाहोटी, गैस्ट्रोएन्टेरोलॉजिस्ट

यह भी पढ़ें

सफाई का सर्वे करने एक सप्ताह बाद आएगी राष्ट्रीय टीम

Hindi News / Raipur / अमेजन-फ्लिपकार्ट पर बिक रहा फल पकाने वाला प्रतिबंधित केमिकल

ट्रेंडिंग वीडियो