रायपुर

CG Fraud News: बैंककर्मी ठगी का शिकार, क्रेडिट कार्ड से एक लाख से ज्यादा पार

CG Fraud News: क्रेडिट कार्ड से संदीप कुमार ओझा के बैंक खाते में अलग-अलग दिन 1 लाख 9 हजार रुपए ट्रांसफर हुआ है। पीड़ित गुमा उसे जानता तक नहीं है।

रायपुरJan 18, 2025 / 08:54 am

Love Sonkar

cg news

CG Fraud News: विधानसभा इलाके में एक बैंककर्मी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। उनके क्रेडिट कार्ड से 1 लाख से ज्यादा राशि पार हो गए। इसकी शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
यह भी पढ़ें: साइबर ठगी पर पत्रिका के अभियान का बड़ा इम्पैक्ट, 20 दिन में 62 लोगों ने खुद को बचाया, बताई आपबीती

पुलिस के मुताबिक गुमा शशि एक निजी बैंक में लोन सेक्शन का एरिया मैनेजर है। उनके पास निजी बैंक का क्रेडिट कार्ड है। बैंक वालों ने ने बताया कि उनके क्रेडिट कार्ड से 1 लाख रुपए से अधिक का ट्रांजेक्शन हुआ है। इसके बाद उन्होंने अपना बैंक स्टेटमेंट निकाला।
इसमें अलग-अलग दिन उनके क्रेडिट कार्ड से संदीप कुमार ओझा के बैंक खाते में अलग-अलग दिन 1 लाख 9 हजार रुपए ट्रांसफर हुआ है। पीड़ित गुमा उसे जानता तक नहीं है। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Hindi News / Raipur / CG Fraud News: बैंककर्मी ठगी का शिकार, क्रेडिट कार्ड से एक लाख से ज्यादा पार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.