अब से इन 14 बड़े अस्पतालों में नहीं होगा सरकारी योजना से इलाज, सरकार ने किया ब्लैक लिस्ट में शामिल
नियुक्ति के सम्बन्ध में मामले की अगली सुनवाई 1 सितंबर को होगी।फिलहाल कटरे की जॉइनिंग पर कोर्ट ने अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दिया है और बगैर हाईकोर्ट की अनुमति के कार्यभार ग्रहण न करने को कहा है। मामला अब और गर्म होता नजऱ आ रहा है।कटरे की नियुक्ति को लेकर सोशल मीडिया में दो फोटो तेजी से वायरल हो रहे हैं जिसमे इसे फर्जी भर्ती करार दिया जा रहा है।राशन कार्ड के लिए जान जोखिम में डाल रहे बस्तर के अबूझमाडिय़ा, जंगल में बीत रही रात
दरअसल सोशल मिडिया फेसबुक और व्हाट्सएप्प में हो रहे वायरल तस्वीर में हाजिरी रजिस्टर की फोटो है जिसमे से एक में कटरे का नाम नहीं है और एक 19 तारीख से हस्ताक्षर दिख रहा है। दस्तावेज यह बया कर रही है कि विवादास्पद संविदा अधिकारी विजेंद्र कटरे को 19 जुलाई को जॉइनिंग दिया गया है क्योंकि 19 जुलाई से ही उनके हस्ताक्षर इसमें दिख रहे हैं। चुकी 24 जुलाई को उच्च न्यायालय बिलासपुर ने विजेंद्र कटरे के जॉइनिंग पर रोक लगा दी थी। फोटो के साथ वायरल हो रहे मैसेज में यह भी लिखा गया है कि “इस रजिस्टर से ऐसा प्रतीत होता है कि उच्च न्यायालय बिलासपुर को ठेंगा दिखाने के लिए उसे (कटरे को ) बैक डेट में 19 जुलाई को जॉइनिंग दिलाई गई है”।पति को मरा समझकर विधवा की जिंदगी जी रही थी महिला, 11 साल बाद पति जिंदा लौटा तो…
स्वास्थ्य मंत्री के साथ दिखे कटरेसंविदा अधिकारी विजेंद्र 27 जुलाई को एक कार्यक्रम में (CG health Minister) स्वास्थ्य मंत्री के साथ मंच साझा करते भी नजऱ आए।नियुक्ति को लेकर रायपुर के उचित शर्मा ने पहले भी आशंका जताई थी और 30 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग में मामनीय कोर्ट के आदेश का परिपालन के लिए आवेदन भी दिया है।