रायपुर

Police Medal: CG के असिस्टेंट कमांडेंट आनंद सिंह को राष्ट्रपति पदक, 15 जवानों को वीरता और 9 को मिलेगा विशिष्ट सेवा पदक, देखिए नाम

CG Police Medal: छत्तीसगढ़ के 25 पुलिस अधिकारी और जवानों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा..

रायपुरAug 14, 2024 / 02:23 pm

चंदू निर्मलकर

CG Police Medal: 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर छत्तीसगढ़ पुलिस के 25 अधिकारी व जवान पदक से अलंकृत होंगे। इनमें 15 अधिकारियों को वीरता पदक, 1 अधिकारी को सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक ( President Award ) और 9 अधिकारियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए पदक मिलेगा।

Police Gallantry Medal: वीरता पदक से अलंकृत होने वाले अधिकारियों के नाम

इंस्पेक्टर – शिशुपाल सिन्हा
सब इंस्पेक्टर – निर्मल जांगड़े
प्रधान आरक्षक – अमैया चिलमुल, फुल्ला गोपाल, तुलाराम कोहरामी,
आरक्षक – गोपाल बोड्डू,हेमंत एनरिक, मोतीलाल राठौर ,गोविंद सोढी ,सुकारू राम,मुन्ना कडती, कृष्णा गली, भीमां, धनीराम कोरसा और कृष्ण टाटी।
यह भी पढ़ें

Independence Day 2024: लार्ड डलहौजी की हड़प नीति की शिकार हो गई थी कोरबा की जमींदारी, जानिए संघर्ष की अनोखी कहानी

सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक

असिस्टेंट कमांडेंट आनंद सिंह रावत

विशिष्ट सेवाओं के लिए पदक

मुख्यमंत्री के सचिव आईपीएस राहुल भगत
आईजी सुशील चंद्र द्विवेदी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिंज
उपपुलिस अधीक्षक गुरजीत सिंह ठाकुर
असिस्टेंट कमांडेंट प्रशांत श्रीवास्तव
कंपनी कमांडर प्रभु लाल कोमरे
सब इंस्पेक्टर द्वारका प्रसाद
प्रधान आरक्षक धर्म सिंह नरेटी और रविंद्र कुमार ठाकुर

Hindi News / Raipur / Police Medal: CG के असिस्टेंट कमांडेंट आनंद सिंह को राष्ट्रपति पदक, 15 जवानों को वीरता और 9 को मिलेगा विशिष्ट सेवा पदक, देखिए नाम

लेटेस्ट रायपुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.