लक्ष्य से अधिक बताए शौचालय बनाने के आंकड़े, तो सांसद ने कहा फर्जी
बैठक में मौजूद सांसद, विधायक और कलक्टर ने अधिकारियों से नगरीय निकायों में बनाए जाने वाले शौचालयो के टारगेट और अब तक हुए निर्माण की जानकारी ली।
Assigning toilets over the target figures, the MP said fake
रायपुर.कलक्ट्रेट में शनिवार को आयोजित स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक में सांसद रमेश बैस ने आंकड़ों में अफसरों का फर्जीवाड़ा पकड़ा। आरंग सीएमओ ने प्रतिनिधि ने तय लक्ष्य से अधिक शौचालय निर्माण की रिपोर्ट दी। इस खेल को सांसद ने पकड़ते हुए कहा कि वे खुद दो दिन पहले गांवों का दौरा करके आए हैं। पेश किए गए आंकड़े पूरी तरह फर्जी हैं। बैठक में विधायक देवजी पटेल, कलक्टर ठाकुरराम सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने नगर निकायों के अधिकारियों से मिशन के तहत बनाए जा रहे शौचालयों की जानकारी ली और अधूरे कामों को इसी वित्तीय वर्ष में पूरा करने के लिए कहा। उन्होंने अधिकारियों से एेसे ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने को कहा, जिन्होंने काम को अधूरा छोड़ दिया है। सांसद ने कहा कि मिशन के तहत कराए जा रहे कामों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों को मामले में सख्ती बरतने के लिए कहा।
सांसद निधि से मिलेगी कचरा गाड़ी
बैठक में अलग निकायों में कचरा उठाने की समस्या को सुनकर सांसद रमेश बैश ने सभी नगर पालिका और नगर पंचायत को सांसद निधि से बैटरी चलित कचरा वाहन देने को एेलान किया है।
लगाई फटकार, सुनी फरियाद
बैठक में मौजूद सांसद, विधायक और कलक्टर ने अधिकारियों से नगरीय निकायों में बनाए जाने वाले शौचालयो के टारगेट और अब तक हुए निर्माण की जानकारी ली। सांसद ने आरंग के सीएमओ के खुद मीटिंग में न आने पर नाराजगी जताई और उनके प्रतिनिधि द्वारा पेश टारगेट से ज्यादा बनाए गए शौचालयों के आंकड़ों का खंडन किया। सांसद ने कहा कि तुम्हारे आंकड़े फर्जी हैं मैंने खुद दौरा किया है मुझे पूरी हकीकत मालूम है। कुरां नगर पंचायत के इंजीनियर ने वहां शौचालय निर्माण में आ रही बाधाओंं के बारे में बताया। इस पर सांसद ने जल्द ही निराकरण का आश्वासन दिया।
Hindi News / Raipur / लक्ष्य से अधिक बताए शौचालय बनाने के आंकड़े, तो सांसद ने कहा फर्जी