scriptसीएम भूपेश बघेल से एशिया बुक ऑफ रिकार्ड् होल्डर समृद्ध सिंह ने की मुलाकात | Asia Book of Records holder Samriddhi Singh met CM Bhupesh Baghel | Patrika News
रायपुर

सीएम भूपेश बघेल से एशिया बुक ऑफ रिकार्ड् होल्डर समृद्ध सिंह ने की मुलाकात

सिर्फ 16 साल की छोटी उम्र में दर्ज कराकर पुरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर दिया है. मुख्यमंत्री ने भी समृध्द की तारीफ की और कहा की उन्हें उसपर गर्व है.

रायपुरAug 03, 2022 / 02:18 pm

Sakshi Dewangan

samridh.jpg

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निवास कार्यालय में 30 सेकेंड में 56 पुशअप कर एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स (Asia Book of Records)में जगह बनाने वाले श्री समृद्ध सिंह ने मुलाकात की. समृद्ध सिंह ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे भिलाई के रहने वाले हैं और उन्होंने 16 वर्ष 8 महीने की आयु में ये उपलब्धि हासिल की, जिसके लिए उनका नाम एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स (Asia Book of Records)में दर्ज किया गया है. मुख्यमंत्री ने श्री समृद्ध सिंह को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

बता दें समृद्ध सिंह छत्तीसगढ़ हिलाई के रहने वाला है. समृद्ध ने महज 30 सेकेंड में 56 पुशअप कर अपना नाम कर एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स(Asia Book of Records) में सिर्फ 16 साल की छोटी उम्र में दर्ज कराकर पुरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर दिया है. मुख्यमंत्री ने भी समृध्द की तारीफ की और कहा की उन्हें उसपर गर्व है छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने के लिए और एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स(Asia Book of Records) में दर्ज करने के लिए उसे शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

आप भी हिस्सा बनिएं इंडिया एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स का
आप ऐसे ले सकते हैं हिस्सा इसमें पार्टिसिपेट करने के लिए सैल्यूट करते हुए अपना कम से कम 7 सेकंड का वीडियो बनाएं. 10 सेकंड से अधिक का वीडियो मान्य नहीं होगा. पूरे वीडियो के दौरान आपको सैल्यूट पॉजीशन में ही रहना है. इस दौरान हाथ का मूवमेंट नहीं होना चाहिए. अन्यथा वीडियो अमान्य होगा. वीडियो बनाते वक्त आपका चेहरा कैमरे की ओर होना चाहिए. वीडियो बनाते समय मास्क नहीं होना चाहिए. एक वीडियो में एक ही व्यक्ति होना चाहिए अन्यथा वीडियो अमान्य हाेगा. अगर आपके घर में चार लोग हैं और चारों ही रिकॉर्ड का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं.

Hindi News / Raipur / सीएम भूपेश बघेल से एशिया बुक ऑफ रिकार्ड् होल्डर समृद्ध सिंह ने की मुलाकात

ट्रेंडिंग वीडियो