scriptगजब की जालसाजी: व्यक्ति के पैनकार्ड से दूसरे ने लिया कार लोन, ऐसा हुआ मामले का खुलासा | Another person took a car loan from the person's PAN card, fraud news | Patrika News
रायपुर

गजब की जालसाजी: व्यक्ति के पैनकार्ड से दूसरे ने लिया कार लोन, ऐसा हुआ मामले का खुलासा

Raipur Fraud News: हर कहीं अपने आधार कार्ड, पैनकार्ड जैसे दस्तावेजों को देना नुकसानदायक हो सकता है। इसका कोई दुरुपयोग कर सकता है, जैसे कोंडागांव के एक युवक के साथ हो गया।

रायपुरJun 01, 2023 / 01:11 pm

Khyati Parihar

Another person took a car loan from the person's PAN card, fraud news

व्यक्ति के पैनकार्ड से दूसरे ने लिया कार लोन

Chhattisgarh News: रायपुर। हर कहीं अपने आधार कार्ड, पैनकार्ड जैसे दस्तावेजों को देना नुकसानदायक हो सकता है। इसका कोई दुरुपयोग कर सकता है, जैसे कोंडागांव के एक युवक के साथ हो गया। उनके पैनकार्ड का इस्तेमाल करके रायपुर में अज्ञात व्यक्ति ने एसबीआई बैंक से चार साल पहले कार लोन ले लिया है। युवक जब लोन लेने गया, तब इसका खुलासा हुआ। इसकी शिकायत पर मौदहापारा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस के मुताबिक कोंडागांव के फरसगांव निवासी अंकुर समददार ने करीब दो माह पहले स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक में लोन लेने के लिए गया, तो वह हैरान हो गया। बैंक अधिकारियों को उसका सिविल खराब मिला। दरअसल अंकुर के पैनकार्ड में (FRAUD NEWS) काटछांट कर रायपुर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके नाम से कार लोन ले लिया था। कार लोन का 6 लाख 36 हजार रुपए नहीं चुकाया था। अंकुर को इसकी जानकारी नहीं थी। मामले की उसने फरसगांव थाने में शिकायत की। जांच के बाद मामला मौदहापारा पुलिस को सौंपा गया।
यह भी पढ़ें

Ramayan Mahotsav: आज से राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का भव्य शुभारंभ, CM बघेल भी होंगे शामिल, विदेश से पहुंचे ये बड़े कलाकार

ऐसे किया फर्जीवाड़ा

कार लोन जयस्तंभ चौक ब्रांच से वर्ष 2017 में कराया गया है। इसके लिए अंकुर के पैनकार्ड का इस्तेमाल हुआ है, लेकिन उसमें उसके पिता का नाम बदल दिया गया है। फोटो और एड्रेस भी बदल दिया गया है। अंकुर के स्थान में किसी दूसरे का फोटो है और पता (raipur news) बोरियाखुर्द बताया गया है। इस आधार पर उसके नाम से आई-10 कार फायनेंस करवा लिया गया।
शक इन पर

अंकुर करीब चार साल पहले रायपुर में एक टेलीकॉम कंपनी में काम करता था। उस दौरान बैंक खाता खुलवाने के लिए कंपनी में अपना पैनकार्ड, आधार व अन्य दस्तावेज दिए थे। आशंका है कि उन्हीं दस्तावेजों का इस्तेमाल करके किसी ने फर्जीवाड़ा किया है। पुलिस को लोन से ली कार बिलासपुर में मिली है। पुलिस कार खरीदने वाले से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें

नई सुविधा: ये फ्लाइट सप्ताह में चार दिन भरेगी उड़ान, इनकी बुकिंग हुई शुरू, शेड्यूल जारी

टॉपिक एक्सपर्ट

पैनकार्ड, आधारकार्ड काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं। इसका सावधानी से उपयोग करना चाहिए। किसी भी अनजान व्यक्ति को इसे नहीं (cg news) देना चाहिए। बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही इसका इस्तेमाल करें। वर्तमान में इन दस्तावेजों में कूटरचना करके दुरुपयोग करने की घटनाएं सामने आ रही हैं।

Hindi News / Raipur / गजब की जालसाजी: व्यक्ति के पैनकार्ड से दूसरे ने लिया कार लोन, ऐसा हुआ मामले का खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो