मैं चलने की स्थिति में नहीं थी
इधर, अनिकृति कहती हैं कि कोई बेवजह कुछ कहे तो हम क्यों सफाई दें। यूनिट के जब प्रमुख सदस्यों को कोरोना हुआ तो 10 दिन शूट रोक दिया गया लेकिन मेरी तबीयत खराब हुई तो कुछ दिन और रुक जाते। उस दिन मेरी तबीयत इतनी खराब थी कि मैं सेट पर जाती तो चल नहीं पाती।पहले शेड्यूल में किया था शूट
बताया गया कि फि़ल्म की अभी 30 परसेंट ही शूटिंग हो पाई है। पहले शेड्यूल में अनिकृति ने शूटिंग की है। दूसरे में वे नहीं आईं। सवाल ये है कि क्या अनिकृति ने फिल्म छोड़ी या डायरेक्टर ने बाहर किया?मन-अनिकृति की जोड़ी
छालीवुड में मन और अनिकृति को एक बढिय़ा जोड़ी के तौर पर देखा जाता है। कोरोना के दौरान इन दोनों की फि़ल्म डार्लिंग प्यार झुकता नहीं ने 50 दिन चली जो अपने आप में रेकॉर्ड रही। इससे पहले दोनों प्रेम सुमन, आईलवयू और हंस झन पगली फंस जाबे में नजर आ चुके हैं। दोनों की अपकमिंग मूवी है। मिस्टर मजनू और इश्क म रिस्क। मन और सोनाली की यह दूसरी फिल्म होगी जबकि वे बीए सेकण्ड ईयर जैसी बड़ी फिल्म कर चुके हैं। यूट्यूब में इस फिल्म ने रेकॉर्ड भी बनाया है।