scriptअनिकृति ने फिल्म छोड़ी या डायरेक्टर ने किया बाहर? | Anikriti chauhan left film or director out her | Patrika News
रायपुर

अनिकृति ने फिल्म छोड़ी या डायरेक्टर ने किया बाहर?

छालीवुड के डायरेक्टर शिवनरेश केशरवानी ने अभिनेत्री बदलने के बाद लगाए स्टारडम हावी होने के आरोप

रायपुरFeb 05, 2022 / 12:12 am

Tabir Hussain

अनिकृति ने फिल्म छोड़ी या डायरेक्टर ने किया बाहर?

छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में पहली बार हुआ है ऐसा।

ताबीर हुसैन @ रायपुर. अनिकृति चौहान पर बहुत ज्यादा स्टारडम हावी हो गया है। उन्हें प्रोडक्शन हाउस के पैसों की वेल्युएशन नहीं है। इसलिए तो वे बहानेबाजी करती रहीं। यह आरोप है छालीवुड डायरेक्टर शिवनरेश केशरवानी का। मामला शिवनरेश केशरवानी निर्देशित फिल्म दुल्हन उही जउन पिया मन भाए से जुड़ा है। बिलासुपर में शूटिंग चल रही है। लीड एक्ट्रेस छालीवुड की टॉप अदाकारा अनिकृति चौहान थीं। केशरवानी ने कहा कि 6 बजे का कॉल टाइम था और एक घण्टे में आने की बात करते हुए शाम के 4 बजा दिया। हमारी पूरी यूनिट उनके इंतजार में थी। आखिर में उनसे बात हुई तो वे कहने लगी कि तबीयत ठीक नहीं है। मैं इसे बहानेबाजी मानता हूं।

मैं चलने की स्थिति में नहीं थी

इधर, अनिकृति कहती हैं कि कोई बेवजह कुछ कहे तो हम क्यों सफाई दें। यूनिट के जब प्रमुख सदस्यों को कोरोना हुआ तो 10 दिन शूट रोक दिया गया लेकिन मेरी तबीयत खराब हुई तो कुछ दिन और रुक जाते। उस दिन मेरी तबीयत इतनी खराब थी कि मैं सेट पर जाती तो चल नहीं पाती।

पहले शेड्यूल में किया था शूट

बताया गया कि फि़ल्म की अभी 30 परसेंट ही शूटिंग हो पाई है। पहले शेड्यूल में अनिकृति ने शूटिंग की है। दूसरे में वे नहीं आईं। सवाल ये है कि क्या अनिकृति ने फिल्म छोड़ी या डायरेक्टर ने बाहर किया?

मन-अनिकृति की जोड़ी

छालीवुड में मन और अनिकृति को एक बढिय़ा जोड़ी के तौर पर देखा जाता है। कोरोना के दौरान इन दोनों की फि़ल्म डार्लिंग प्यार झुकता नहीं ने 50 दिन चली जो अपने आप में रेकॉर्ड रही। इससे पहले दोनों प्रेम सुमन, आईलवयू और हंस झन पगली फंस जाबे में नजर आ चुके हैं। दोनों की अपकमिंग मूवी है। मिस्टर मजनू और इश्क म रिस्क। मन और सोनाली की यह दूसरी फिल्म होगी जबकि वे बीए सेकण्ड ईयर जैसी बड़ी फिल्म कर चुके हैं। यूट्यूब में इस फिल्म ने रेकॉर्ड भी बनाया है।

Hindi News / Raipur / अनिकृति ने फिल्म छोड़ी या डायरेक्टर ने किया बाहर?

ट्रेंडिंग वीडियो