Lok Sabha Election 2024: ऐसे होगा भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र, मुख्यमंत्री साय ने दी बड़ी जानकारी
PM Modi, JP Nadda Visit Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी अगले सप्ताह बस्तर में चुनाव प्रचार करने के लिए आ सकते हैं। भाजपा संगठन केंद्रीय नेताओं के दौरे को लेकर को कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने में जुटा है। भाजपा के स्टार प्रचारकों के चुनावी दौरे के लिए प्रदेश के कार्यकर्ता जोरों-शोरों से तैयारी कर रहे है। बता दें की, छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान होने जा रहा है। इसके लिए प्रथम चरण में मतदान 19 अप्रैल को है। प्रथम चरण में मतदान बस्तर में होगी। दूसरे चरण में मतदान 26 अप्रैल को और तीसरे चरण में मतदान 7 मई को होगी।