फंदा गले में डाल, दोस्त को वीडियो कॉल कर बुलाया रायपुर, मना किया आने से तो लगा ली फांसी
Read: रमन के तर्ज पर अब भूपेश भी करेंगे ये काम, 11 अगस्त से होगी शुरूआत
अजीत जोगी ने कहा, मरकाम को याद रखना चाहिए कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्षों राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने उन्हें आदिवासी नेता मानकर ही 15 वर्षों तक आदिवासी विभाग का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए रखा था। जोगी ने कहा, मरकाम ने ऐसी टिप्पणी कर उनके चुनाव क्षेत्र मरवाही की आदिवासी जनता का अपमान किया है। अजीत जोगी ने मोहन मरकाम को फिर से चुनाव लडऩे की चुनौती दी। उन्होंने कहा, मरकाम कोण्डागांव से और मैं मरवाही से इस्तीफा देकर चुनाव लड़े। मैं मरवाही एक दिन भी नहीं जाऊंगा तो भी मेरी जनता मुझे जिताएगी। मरकाम में हिम्मत है तो इस्तीफा देकर कोण्डागांव के आदिवासियों का विश्वास जीतकर दिखाएं। उन्होंने कहा, मरवाही में अगर उपचुनाव हुआ तो फिर से कांग्रेस की जमानत जप्त हो जाएगी।