Republic Day : नई दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के लिए तैयार हुई छत्तीसगढ़ की झांकी.. पूरे देश में दिखेगी मुरिया दरबार की कला
पार्किंग के लिए मिलेगा अतिरिक्त समय एयरपोर्ट में पार्किंग के विवाद का निराकरण करने के लिए अब निजी वाहनों को अतिरिक्त समय मिलेगा। इस समय निजी वाहनों को विमानतल के प्रवेश द्वारा में छोड़ने आने वालों को 4 मिनट दिया जाता है। इसके बाद 20 रुपए का शुल्क देना पड़ता है। कई बार सामान उतारने और उसके बाद करीब 1.5 की दूरी तय कर बाहर निकलने में अधिक समय लगने पर शुल्क देना पड़ता है।
पिछले डेढ़ महीने से पार्किंग ठेकेदार द्वारा लगवाए जा रहे फास्टैग, स्केनर मशीन और कैमरों का निरीक्षण किया। इस दौरान पार्किंग ठेकेदार को जल्दी ही काम पूरा करने के निर्देश दिए।
तहसील और कोर्ट के चक्कर काटने मजबूर… 9 हजार से ज्यादा केस अब भी पेंडिंग, लोकसभा चुनाव से बढ़ेगी मुसीबत
टैवल्स संचालकों को चेतावनी
एयरपोर्ट डायरेक्टर ने ट्रैवल्स कंपनियों के संचालकों को हिदायत देते हुए कहा कि उनकी शह पर यात्रियों के साथ लड़कियां मारपीट करती है। अगर दोबारा किसी भी तरह का विवाद और मारपीट की घटना होने पर उन्हें सीधे एयरपोर्ट परिसर से बाहर कर दिया जाएगा।